scorecardresearch
 

कश्मीर पर बयान से बढ़ी तल्खी, खटाई में चीन के विदेश मंत्री का भारत दौरा

कश्मीर पर चीन ने बयानबाजी की. इसके बाद भारत संग उसके रिश्तों में फिर तनाव बढ़ गया है. अब चीन के विदेश मंत्री का भारत दौरा भी खटाई में पड़ता दिख रहा है.

Advertisement
X
एस जयशंकर के साथ चीन के विदेश मंत्री वांग यी (फाइल फोटो)
एस जयशंकर के साथ चीन के विदेश मंत्री वांग यी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीन के विदेश मंत्री OIC मीटिंग में शामिल हुए थे
  • चीन के विदेश मंत्री ने भी कश्मीर मसले पर टिप्पणी की थी

जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर भारत के कड़े स्टैंड के बाद चीन के विदेश मंत्री वांग यी का भारत दौरा खटाई में पड़ता दिख रहा है. जानकारी मिली थी कि चीन की तरफ से खुद उनके विदेश मंत्री के भारत दौरे का प्रस्ताव रखा गया था. लेकिन भारत के कड़े रुख ने चीन को बड़ा संदेश दिया है. चीनी विदेश मंत्री को गुरुवार यानी आज या फिर शुक्रवार को भारत आना था, लेकिन इसके अब कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. इस बीच तालिबान की तरफ से जानकारी दी गई है कि वांग यी काबुल पहुंच गए हैं. यह उनका पहला अफगान दौरा है.

Advertisement

वांग यी Organisation Islamic Cooperation (OIC) की मीटिंग में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए थे. स्पेशल गेस्ट के रूप में यह उनका दो दिन का दौरा था. इसके बाद 25 मार्च से 27 मार्च के बीच उनको नेपाल जाना है. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान और नेपाल दौरे के बीच चीनी विदेश मंत्री को भारत आना था. लेकिन अबतक इसपर कोई साफ जानकारी सरकार या चीन की तरफ से नहीं दी गई है. 

बता दें कि चीनी विदेश मंत्री अगर भारत आते तो यह बड़ा दौरा माना जाता. इसकी वजह यह थी कि मई 2020 में जब लद्दाख गतिरोध शुरू हुआ था उसके बाद से किसी भी चीन के सीनियर नेता को भारत आने का न्योता नहीं दिया गया था और ना ही चीन की तरफ से ऐसी कोई कोशिश हुई थी.

Advertisement

चीन ने कश्मीर पर क्या कहा था?

ओआईसी की बैठक में पाकिस्तान ने जोर-शोर से कश्मीर का मुद्दा उठाया था. बैठक में शामिल चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए कहा, 'कश्मीर पर आज हमने फिर से कई इस्लामिक दोस्तों की बातों को सुना. इस मुद्दे पर चीन को भी यही उम्मीदें हैं.'

यह भी पढ़ें - मुस्लिम देशों के सामने कश्मीर पर बोला चीन, भारत ने चीनी विदेश मंत्री का नाम लेकर की तीखी टिप्पणी

चीनी विदेश मंत्री की इस टिप्पणी पर भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भारत के बयान को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया. बयान में कहा गया कि हम उद्घाटन समारोह (ओआईसी बैठक के) में चीनी विदेश मंत्री वांग यी के भाषण में भारत के अनावश्यक संदर्भ की आलोचना करते हैं.

बयान में आगे कहा गया, 'केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से जुड़े मसले पूर्ण रूप से भारत के आंतरिक मामले हैं. इस पर चीन या दुनिया के किसी अन्य देश को टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. इन देशों को ये देखना चाहिए कि भारत किसी भी देश के आंतरिक मामले में टिप्पणी नहीं करता है.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement