scorecardresearch
 

'LAC पर चीन ने बढ़ाई पेट्रोलिंग और गतिविधियां', आर्मी कमांडर ने जताई चिंता

अरुणाचल प्रदेश में चीन ने गतिविधियां बढ़ाई हैं. यह बात ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने बताई. उन्होंने कहा कि वहां भारत हर तरह से तैयार है.

Advertisement
X
अरुणाचल प्रदेश में चीन ने बढ़ाई गतिविधियां (सांकेतिक फोटो)
अरुणाचल प्रदेश में चीन ने बढ़ाई गतिविधियां (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अरुणाचल प्रदेश में चीन ने गतिविधियां बढ़ाई
  • ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने जताई चिंता

चीन भले सीमा पर शांति की बात करे, लेकिन असल स्थिति कुछ और ही है. आर्मी कमांडर ने इसपर चिंता जताते हुए कहा है कि अरुणाचल प्रदेश में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीन ने अपने अंदरूनी इलाकों में पेट्रोलिंग और गतिविधियों में इजाफा कर दिया है.

Advertisement

ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने कहा कि सीमा पर चीनी सेना द्वारा पेट्रोलिंग और बाकी गतिविधियां जैसे ट्रेनिंग आदि में कुछ इजाफा देने को मिला है. पांडे ने यह भी कहा कि अगर आगे स्थिति बिगड़ती है तो इसके लिए भारतीय सेना पहले से प्लान के साथ तैयार है.

मनोज पांडे ने कहा, 'पिछला डेढ़ साल हमारे लिए चिंता का विषय रहा है. इसको लेकर ईस्टर्न कमांड ने किसी भी आकस्मिकता का जवाब देने के लिए तैयारियों का स्तर और क्षमता को बेहतर किया.'

इंटीग्रेटिड बैटल ग्रुप से मिलेगी मदद - ईस्टर्न आर्मी कमांडर
 
न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने बताया कि इंटीग्रेटिड बैटल ग्रुप (आईबीजी) नामक नई लड़ाकू संरचनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है. इसमें पैदल सेना, तोपखाने, वायु रक्षा, टैंक और रसद इकाइयां शामिल होंगी. कमांडर ने बताया कि भारत ने कई कदम उठाए हैं और उनमें से सबसे अहम कदम रणनीतिक स्तर से लेकर सामरिक स्तर तक सभी निगरानी संसाधनों के तालमेल के जरिए वास्तविक नियंत्रण रेखा और अंदरूनी इलाकों के पास निगरानी गतिविधियां बढ़ाना है.

Advertisement

लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने आगे बताया कि भारतीय सेना ने सर्विलांस ड्रोन भी तैनात किए हैं जिनकी सर्विलांस रडार बेहतर है. इसके साथ-साथ संचार प्रणाली और बेहतर नाइट विजन की सुविधा भी है.

Advertisement
Advertisement