scorecardresearch
 

LAC पार करके भारतीय सीमा में आए चीनी सैनिक को 72 घंटों के बाद भेजा गया वापस

पूर्वी लद्दाख के पौंगोंग झील के पास लाइन ऑफ कंट्रोल (एलएसी) पार करके भारतीय सीमा में आए चीनी सैनिक को वापस भेज दिया गया है. भारतीय एजेंसियों ने चीनी सैनिक को 72 घंटे तक हिरासत में रखा था.

Advertisement
X
सुरक्षा में मुस्तैद जवान (फाइल फोटो)
सुरक्षा में मुस्तैद जवान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गलती से भारतीय सीमा में आ गया था चीनी सैनिक
  • भारतीय सेना ने हिरासत में लेकर 72 घंटे तक की पूछताछ

पूर्वी लद्दाख के पौंगोंग झील के पास लाइन ऑफ कंट्रोल (एलएसी) पार करके भारतीय सीमा में आए चीनी सैनिक को वापस भेज दिया गया है. भारतीय एजेंसियों ने चीनी सैनिक को 72 घंटे तक हिरासत में रखा और उससे पूछताछ की. बताया जा रहा है कि चीनी सैनिक ने 8 जनवरी को एलएसी को पार किया था, जिसके बाद उसे भारतीय सैनिकों ने हिरासत में ले लिया था.

Advertisement

भारतीय सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, '8 जनवरी के शुरुआती घंटों के दौरान पैंगोंग त्सो झील के दक्षिण में एक चीनी सैनिक को एलएसी के भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया था.' सूत्रों का कहना है कि चीनी सैनिक ने पूछताछ के दौरान कोई खास खुलासा नहीं किया है और वह गलती से भारतीय क्षेत्र में आ गया था.

इससे पहले चीनी सेना ने ये कन्फर्म किया था कि उनका एक सैनिक गलती से चीन-भारत सीमा क्षेत्र में गुमराह हो गया है. चीनी सेना की एक ऑनलाइन वेबसाइट पर चीनी सेना ने कहा, ''रात के अंधेरे और जटिल भौगोलिक स्थिति की वजह से चाइनीज पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के फ्रंटियर डिफेंस फोर्स का एक जवान शुक्रवार की सुबह भारत-चीन सीमा से गुम हो गया है.''

देखें: आजतक LIVE TV

एलएसी पर पिछले साल मई के बाद से ही दोनों देशों के बीच गतिरोध कायम है. भारतीय सेना ने कहा कि दोनों ओर से सैनिकों को एलएसी पर तैनात किया गया है क्योंकि पिछले साल दोनों देशों के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. इस दौरन दोनों पक्षों के कई सैनिक घायल हुए थे.

Advertisement

15 जून को गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें हमारे 20 जवान शहीद हो गए थे. चीन के भी कई जवान मारे गए थे, लेकिन सार्वजनिक तौर पर कभी भी चीन ने इसे स्वीकार नहीं किया. गतिरोध को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच कई राउंड की वार्ता हो चुकी है, लेकिन हल नहीं निकला है.

 

Advertisement
Advertisement