scorecardresearch
 

ड्रग्स केस में रिहा होकर दुबई से मुंबई पहुंचीं अभिनेत्री क्रिसन परेरा

महेश भट्ट की फिल्म सड़क-2 में काम कर चुकीं परेरा (27) को एक अप्रैल को शारजहां एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. क्रिसन परेरा को बीते एक अप्रैल को यूएई पुलिस ने ड्रग्स के आरोप में शारजाह एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उनके परिजनों ने अभिनेत्री को छुड़ाने की पूरी कोशिश की थी. भारतीय एजेंसियों ने उन्हें जेल रिहा कराया था.   

Advertisement
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन परेरा (फोटो- सोशल मीडिया)
बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन परेरा (फोटो- सोशल मीडिया)

बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा (Chrisann Pereira) दुबई की जेल से रिहा होने के बाद गुरुवार को भारत लौट आई हैं. उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजहां एयरपोर्ट पर पर ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था. 

Advertisement

महेश भट्ट की फिल्म सड़क-2 में काम कर चुकीं परेरा (27) को एक अप्रैल को शारजहां एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. वह एक वेब सीरीज के लिए ऑडिशन देने गई थीं. लेकिन वहां पर ड्रग्स के फर्जी मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, बाद में यह साबित हो गया था कि परेरा को मामले में फंसाया गया है. इसके बाद उन्हें जेल से रिहा करने के निर्देश दिए गए थे. वह लगभग एक महीने तक शारजहां की जेल में रही थीं.

जांच के दौरान यह पता चला कि कुछ लोगों ने उसे फंसाया था. उन लोगों को बाद में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. इस बीच क्रिसन परेरा के परिवार ने मुंबई पुलिस से एक्ट्रेस को फंसाए जाने की शिकायत दी है. 

मामले की जांच के बाद शारजहां प्रशासन ने उन्हें रिहा कर दिया था लेकिन कानूनी औपचारिकताओं की वजह  से वह तुरंत लौट नहीं पाई थी. कानूनी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद यूएई प्रशासन ने परेरा को भारत जाने की मंजूरी दी. 

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि परेरा अब मुंबई लौट आई है. वह मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसाल्कर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगी. यूएई में परेरा की गिरफ्तारी के बाद एंथनी पॉल और उसके दोस्त राजेश उर्फ रवि बोभाटे ने उसकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए उसकी मां से 80 लाख रुपये मांगे थे.

मुंबई पुलिस ने यूएई प्रशासन को केस से संबंधित दस्तावेज भेजे थे, जिसके बाद परेरा को रिहा किया गया. मुंबई पुलिस ने जून में पॉल, भोबाटे और एक अन्य शख्स के खिलाफ परेरा को ड्रग्स मामले में फंसाने के लिए चार्जशीट दाखिल की थी.

Advertisement
Advertisement