केरल के इडुक्की जिले में रविवार सुबह एक स्पेशल चेकिंग के दौरान मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट रंजीत गोपीनाथ को हाईब्रिड गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर के. अभिलाष और उनकी टीम ने जांच के दौरान रंजीत को हिरासत में लिया और उसके पास से 45 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाला हाइब्रिड गांजा बरामद किया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एक्साइज अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को नशा विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन क्लीन स्टेट’ के तहत पकड़ा गया है.
रंजीत गोपीनाथ, जो फिल्म इंडस्ट्री में आर. जी. वायनाडन के नाम से जाने जाते हैं, कोच्चि के कलामस्सेरी के निवासी हैं. उन्होंने 'आवेशम', 'पैंकीली', 'सूक्ष्मदर्शिनी', 'रोमांचम' और 'जन.ई.मैन' जैसी कई लोकप्रिय मलयालम फिल्मों में बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम किया है.
एक्साइज विभाग ने बताया कि राज्य में नशे के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है और यह गिरफ्तारी उसी का एक हिस्सा है. फिलहाल, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.