scorecardresearch
 

कोझिकोड में कैसे हुआ था प्लेन क्रैश? कुछ दिनों में सार्वजनिक होगी जांच रिपोर्टः सिंधिया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को बताया कि कोझिकोड में पिछले साल हुई विमान दुर्घटना की जांच रिपोर्ट को अगले कुछ दिनों में सार्वजनिक कर दिया जाएगा. कोझिकोड में 7 अगस्त 2020 को विमान हादसा हुआ था, जिसमें 21 लोग मारे गए थे.

Advertisement
X
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (फोटो-PTI)
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 7 अगस्त को हुआ था विमान हादसा
  • हादसे में 21 लोगों की हो गई थी मौत

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट (Kozhikode Airport) पर पिछले साल हुए प्लेन क्रैश (Plane Crash) की जांच रिपोर्ट को अगले कुछ दिनों में सार्वजनिक कर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने दी. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंधिया ने बताया कि जांच रिपोर्ट को मंत्रालय को सौंप दिया गया है और अगले कुछ दिनों में इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा.

Advertisement

7 अगस्त 2020 को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AI1334 ने दुबई से कोझिकोड के लिए उड़ान भरी थी. कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंड करते ही ये फ्लाइट रनवे पर फिसल गई थी. इससे दोनों पायलट समेत 21 यात्रियों की मौत हो गई थी. जबकि 165 यात्री घायल हुए थे.

इस हादसे के बाद एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) को इसकी जांच का जिम्मा दिया गया था. साथ ही ऐसे हादसों को रोकने के लिए सिफारिशें भी मांगी गई थीं. इसी रिपोर्ट के बारे में सिंधिया ने बात की. उन्होंने कहा, 'रिपोर्ट में जो भी सिफारिशें की गई हैं, उन्हें लागू करना होगा. मंत्रालय में एक टीम को इन सिफारिशों को लागू करने का काम सौंपा जाएगा.'

ये भी पढ़ें-- Air India का प्राइवेटाइजेशन ‘ट्रैक’ पर; 15 सितंबर के बाद तय होगा भविष्य : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Advertisement

AAIB की रिपोर्ट दो बार डिले हो चुकी है. हादसे के बाद से कोझिकोड एयरपोर्ट पर बड़े विमानों का ऑपरेशन बंद है और इस जांच रिपोर्ट के आधार पर ही क्लियरेंस मिलने का इंतजार किया जा रहा है.

पिछलें महीने नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने लोकसभा में बताया था कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजे की पेशकश की गई थी, लेकिन उनमें से किसी ने भी इसे स्वीकारा नहीं था. वहीं, 165 घायल यात्रियों में से 73 ने मुआवजे के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया था और अब तक सरकार ने 60.35 करोड़ रुपये की राशि मुआवजे के तौर पर घायलों को दी है.

 

Advertisement
Advertisement