दिल्ली में भारी बारिश के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. पहली ही बारिश में टर्निमनल -1 की छत का एक हिस्सा गिर गया और पिलर नीचे खड़ी गाड़ियों पर आ गिरी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 6 लोग जख्मी हो गए. हादसे के बाद हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू खुद टर्मिनल वन पर पहुंचे और अधिकारियों से तमाम जानकारी ली.
इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की और हुए हादसे में मारे गए शख्स के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा, 'मृतक के परिजनों को 20 लाख की सहायता राशि दी जाएगी जबकि घायलों को 3 लाख रुपये प्रदान की जाएगी. यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.'
पीएम ने नहीं किया था इसका उद्घाटन
विपक्ष आरोप लगा रहा है कि तीन महीने पहले ही इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 का उद्घाटन पीएम मोदी ने चुनाव आचार संहिता से बचने के लिए आनन-फानन में किया था. इसका जवाब देते हुए राम मोहन नायडू ने कहा, ' .मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिसका उद्घाटन किया गया था वो इमारत दूसरी तरफ है. जो स्ट्रक्चर कैनोपी गिरा है वह 2009 का कंस्ट्रक्शन है.यह एक पुराना स्ट्रक्चर था.'
हर चीज की पूरी तरह की जा रही है जांच
राम मोहन नायडू ने कहा, 'यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट के बाहर छत का एक हिस्सा गिर गया है. इस दुखद घटना में जो लोग मारे गए हैं, उनके प्रति हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, चार लोग घायल भी हुए हैं. इसलिए हम अभी उनका ख्याल रख रहे हैं. हमने तुरंत ही इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, फायर सेफ्टी टीम और CISF, NDRF की टीमों को भेजा. सभी लोग मौके पर मौजूद थे और उन्होंने पूरी तरह से निरीक्षण किया है ताकि कोई और हताहत न हो. इसलिए अभी स्थिति नियंत्रण में है. टर्मिनल बिल्डिंग के बाकी हिस्से को बंद कर दिया गया है और हर चीज की पूरी तरह से जांच की जा रही है ताकि यहां कोई और अप्रिय घटना न हो.'
मंत्री नायडू ने कहा, 'हादसे के बाद यहां सुरक्षा ऑडिट किया जा रहा है, सुरक्षा चिंताओं के कारण टी1 को अभी पूरी तरह से क्लियर कर दिया गया है.सुरक्षा ऑडिट क्लीयरेंस पूरा होने के बाद कल सुबह से परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा. देशभर के एयरपोर्ट पर ऐसी संरचनाओं का ऑडिट किया जाएगा.'
एक शख्स की हुई दर्दनाक मौत
आपको बता दें कि भारी बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर आज सुबह के वक्त गाड़ियों का लाइन लगी थी कि तभी अचानक से पार्किंग की छत गिर गई और कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं. वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत आपातकालीन सेवाओं को मदद के लिए कॉल किया.
दिल्ली के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 06 लोग घायल हैं और उन्हें मेदांता एयरपोर्ट में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया, 'सुबह 0650 बजे एडीओ रविंदर की ओर से संदेश आया कि एयरपोर्ट का शेड गिर गया है, जिसके कारण 08 लोग फंस गए हैं और घायल हो गए हैं, जिन्हें पीसीआर/सीएटीएस द्वारा बचाकर मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया और एक व्यक्ति फंस गया है, जिसे मृत अवस्था में बाहर निकाला गया.'
सपा सांसद राम गोपाल यादव के बंगले में घुसा पानी, स्टाफ ने गोद में उठाकर कार में बैठाया, देखें VIDEO