सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के परिजनों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा. दरअसल, चीफ जस्टिस की दत्तक पुत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट देखने के साथ ही अदालत के कामकाज के तौर तरीके भी समझे. इतना ही नहीं, व्हील चेयर पर दोनों बेटियों को ये सब बताने वाले कोई और नहीं, बल्कि खुद चीफ जस्टिस थे.
सुप्रीम कोर्ट परिसर में सीजेआई जस्टिस चंद्रचूड़ अपनी दोनों बेटियों के साथ पहुंचे थे. ये देखकर सभी लोग हैरान हो गए. इस दौरान CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अपनी दोनों दिव्यांग बेटियों (फोस्टर) के साथ वहां चहलकदमी भी की. दोनों बेटियां व्हील चेयर पर थीं. सीजेआई ने बेटियों को सर्वोच्च न्यायालय परिसर के आसपास की चीजों के बारे में बताया.
इसके बाद जस्टिस चंद्रचूड़ दोनों को व्हील चेयर पर ही साथ लेकर CJI के एक नंबर कोर्ट रूम में पहुंचे. उन्होंने दोनों बेटियों को बताया कि कोर्ट में कामकाज कैसे होता है. इतना ही नहीं, उन्होंने बेटियों को ये भी दिखाया कि वह बतौर जज कहां बैठते हैं. साथ ही वकील कहां से बहस करते हैं.
इसके बाद CJI दोनों बेटियों को लेकर अपने चेंबर में भी गए. उन्होंने वहां की भी कई बातें बताईं. कोर्ट सूत्रों के मुताबिक थोड़ी देर बाद कोर्ट की कार्रवाई शुरू हो गई और फिर दोनों वापस घर लौट गईं.
ये भी देखें