scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एन वी रमना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
सीजेआई एनवी रमना
सीजेआई एनवी रमना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू-कश्मीर पहुंचे सीजेआई रमना
  • वैष्णो देवी माता मंदिर के किए दर्शन

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एन वी रमना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सीजेआई ने त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित मंदिर का दौरा किया और गर्भगृह में मत्था टेका. अधिकारियों ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रमेश कुमार ने सीजेआई के भवन पहुंचने पर उनका स्वागत किया.

उन्होंने कहा कि रमेश कुमार ने सीजेआई को बोर्ड द्वारा की गई विभिन्न विकास पहलों और आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं में लगातार हो रहे सुधार के लिए आगे की व्यवस्था के बारे में बताया.

बता दें कि जब पिछले साल से कोरोना महामारी ने दस्तक दी है, तब से वैष्णो देवी की यात्रा पर भी इसका असर पड़ा है. पिछले साल काफी दिनों तक यात्रा बंद रही तो वहीं, बाद में भी कई तरह के पाबंदियों को लागू किया गया. हालांकि, जब जून महीने में पाबंदियों में छूट दी गई, तब से वैष्णो देवी की यात्रा करने वालों की संख्या में काफी उछाल आाया है.

Advertisement

बता दें कि पिछले महीने ही नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच दोनों दिशाओं से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है. कोरोना वायरस की वजह से वंदे भारत पर भी असर पड़ा था. माना जा रहा है कि ट्रेन के फिर से चलने के बाद आने वाले दिनों में वैष्णो देवी माता के मंदिर में भक्तों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.

वहीं, कोरोना वायरस की वजह से अब भी लोगों को वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा पर विभिन्न प्रोटोकॉल्स को मानने की अपील की गई है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क समेत आदि नियमों को मानने के लिए कहा गया है.

 

Advertisement
Advertisement