scorecardresearch
 

CLAT: कोरोना पीड़ित छात्र को राहत, SC ने दी आइसोलेशन रूम से एग्जाम देने की अनुमति

लॉ कॉलेज में एडमिशन की साझा परीक्षा CLAT में कोरोना पीड़ित छात्र को आइसोलेशन रूम से परीक्षा की अनुमति दे दी गई है. परीक्षा आज दोपहर 2 से 4 बजे के बीच है.

Advertisement
X

लॉ कॉलेज में एडमिशन की साझा परीक्षा CLAT में कोरोना पीड़ित छात्र को आइसोलेशन रूम से परीक्षा की अनुमति दे दी गई है. परीक्षा आज दोपहर 2 से 4 बजे के बीच है. सुप्रीम कोर्ट ने मामला जरूरी मानते हुए सबसे पहले सुना और कहा कि आदेश का प्रिंट निकाल परीक्षा केंद्र में दें. आदेश सिर्फ इन 2 छात्रों के लिए है.

Advertisement

बता दें, CLAT परीक्षा के लिए   कोरोना संक्रमित छात्र ने परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा  देने की गुहार सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी.

अदालत ने आवेदक के वकील एडवोकेट को निर्देश दिया है कि वह अपने आदेश का एक प्रिंट आउट लें और छात्र को प्रवेश के लिए निर्धारित कानून प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होने में सहायता करने के लिए दोपहर 12 बजे से पहले CLAT आयोजित करने वाले अधिकारियों की दें.

अदालत ने आगे आदेश दिया है कि आवेदक केंद्र में अन्य उम्मीदवारों के प्रवेश लेने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेगा, जिसके बाद परीक्षा केंद्र से सबसे पहले जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement