scorecardresearch
 

पंजाब के CM अमरिंदर का ऐलान, आंदोलन में जान देने वाले किसानों के परिजनों को देंगे 5 लाख और नौकरी

नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में कई किसानों की जान जा चुकी है. इन किसानों के लिए पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. 

Advertisement
X
सीएम अमरिंदर सिंह
सीएम अमरिंदर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसान
  • आंदोलन में जान देने वाले किसानों के परिवारों को देंगे पांच लाख

तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. दिल्ली की सीमाओं पर किसान इन कृषि काननू को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस आंदोलन के दौरान कई किसानों की जान भी चली गई. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी और पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

 

ये बोले सीएम 
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे जानकारी मिली, कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में अब तक 76 किसानों का निधन हो चुका है. मैं घोषणा करता हूं कि इनमें से जो पंजाब से हैं, उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मृतक के परिवारीजनों को पांच -पांच लाख रुपये का मुआवजा देंगे. बता दें इससे पूर्व पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि केंद्र सरकार जमीनी हकीकत से दूर है.  बैठक में शामिल सदस्यों ने केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की अपील की थी. कैबिनेट ने मांग की कि केंद्र एमएसपी केंद्र एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को किसानों का वैधानिक अधिकार बनाए, जो देश का अन्नदाता होने के बावजूद अपनी उपज का बेहद कम कीमत पाता है.

Advertisement

किसान कर रहे विरोध 

बता दें तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार की बातचीत अब तक बेनतीजा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को चिंता जताई है. हालांकि सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द ही यह गतिरोध समाप्त होगा. केंद्र सरकार ने जिन तीन कृषि कानूनों को पास किया, उसका लंबे वक्त से विरोध हो रहा था. दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान आंदोलन कर रहे हैं, इसी के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट के पास जा पहुंचा है.

 

Advertisement
Advertisement