scorecardresearch
 

किसान आंदोलन: 26 जनवरी से कई लोग गायब, केजरीवाल ने जारी की इन 115 लोगों की लिस्ट

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले कुछ दिनों से हमें कई लोगों ने संपर्क किया है कि उनके घर के लोग जो दिल्ली किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आए थे वह वापस घर नहीं पहुंचे हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (PTI)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम केजरीवाल ने जारी की 115 लोगों की लिस्ट
  • जेल में बंद लोगों के नाम, उम्र व पिता का नाम बताए
  • किसान आंदोलन में आए 100 से ज्यादा लोगों के गायब

26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ जहां पुलिस आरोपियों की धरपकड़ करने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ किसान आंदोलन में शामिल सौ से ज्यादा लोग उस दिन से ही गायब हैं और ये मामला भी जोर पकड़ रहा है. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे 115 लोगों की लिस्ट जारी की है. 

Advertisement

बता दें कि इस मसले पर किसानों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और उनसे इन गुम लोगों का पता लगाने की मांग की थी. 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले कुछ दिनों से हमें कई लोगों ने संपर्क किया है कि उनके घर के लोग जो दिल्ली किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आए थे वह वापस घर नहीं पहुंचे हैं. न ही उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है, उनका कोई अता-पता नहीं है और वह लोग गुम हैं. केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों के घर के बच्चे और बड़े नहीं मिल पा रहे हैं, उन पर क्या बीत रही होगी मैं समझ सकता हूं. 

देखें- आजतक LIVE TV

115 लोगों की लिस्ट जारी

अफसोस जाहिर करने के साथ ही केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली की अलग-अलग जेलों में 26 जनवरी की घटना की वजह से गिरफ्तार करके भेजा गया है उनकी लिस्ट बनवाई गई है. इस लिस्ट में 115 लोगों के नाम है, जिनकी उम्र और पिता का नाम भी लिखा हुआ है. केजरीवाल ने कहा कि जिनके घर के लोग नहीं मिल रहे हैं वो इस लिस्ट को देख सकते हैं कि कौन कब गिरफ्तार हुए और किस जेल में है. 

Advertisement

नीचें देखें पूरी लिस्ट--

Name of Arrested in RIOTS Case of 26.01.2021 by Sana Zaidi on Scribd

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आगे किसी के मिसिंग होने की जानकारी मिलती है तो हम उन्हें ढूंढेंगे और उपराज्यपाल के साथ-साथ केंद्र सरकार से बातचीत की जाएगी. 


 

Advertisement
Advertisement