आज तक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला के सवालों का जवाब दिया. छत्तीसगढ़ में कोरोना से उपजे हालातों के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कोरोना वैक्सीन के दामों पर भी टिप्पणी की. कोरोना की दूसरी लहर के लिए कौन जिम्मेदार है, इसका भी उन्होंने जिक्र किया.
प्रभु चावला ने जब सीएम भूपेश बघेल से सवाल किया कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए कौन जिम्मेदार है? इस पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि पहली लहर हवा से आई. लोग विदेशों से हवाई जहाज से आए और कोरोना की पहली लहर फैली. जबकि दूसरी लहर सड़क मार्ग से आई.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बात करें तो पहली लहर में यूके आदि देशों से जो लोग लौटे तो हमारे यहां वो केस मिले. दूसरी लहर में विदर्भ और नागपुर से जो लौटे उनसे नया स्ट्रेन फैला. होली के दौरान छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में लोगों की आवाजाही बढ़ी. पहली लहर में व्यक्ति 7 दिन में ठीक हो जाता था, जबकि दूसरी लहर में 15 दिन लग रहे हैं. पहले और अब के कोरोना मरीजों में लक्षण में अंतर आया है. कुछ में तो लक्षण ही नहीं दिख रहे, अचानक ऑक्सीजन लेवल डाउन हो रहा है.
कोरोना की संक्रमण की दर बहुत तेज़ है? क्या सरकार ने चीज़ों की गंभीरता को समझने में देरी की? इन सवालों के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा, नहीं इस बार कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैला है. हमारे अधिकारी, हेल्थ वर्कर्स अलर्ट रहे. हमने टेस्टिंग कम नहीं की. भारत सरकार को कोरोना की दूसरी लहर का अंदाजा नहीं था, उसने बाहर से आ रहे लोगों का अध्ययन नहीं किया.
हम मानते हैं कि बंगाल में हमारा कुछ नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का तमिलनाडु और केरल में कुछ नहीं है तो फिर उन्होंने वहां पर बड़ी बड़ी रैलियां क्यों की? : @bhupeshbaghel #SeedhiBaat | @PrabhuChawla pic.twitter.com/7qvBEwnjmD
— AajTak (@aajtak) April 24, 2021
भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना के इलाज के लिए अभी तक कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं किया. जबकि पहली लहर में जारी किया गया था. सरकार ने विदेशों से कुछ नहीं सीखा. राज्यों को तैयारी करने का कोई संदेश केंद्र से नहीं मिला.
पांच राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस का क्या स्कोप है? के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम मानते हैं कि बंगाल में हमारा कुछ नहीं है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का तमिलनाडु और केरल में कुछ नहीं है तो फिर उन्होंने वहां पर बड़ी बड़ी रैलियां क्यों की? असम के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम असम में डंके की चोट पर जीतेंगे. हमारा गठबंधन वहां जीतेगा, 2 मई को देखिएगा.
विधायक चोरी के होने के सवाल पर बघेल ने कहा कि हम अपने विधायक न बचाएं तो आप कहते हैं कि हम अपना घर नहीं संभाल पाते.