scorecardresearch
 

मालेगांव से नेपाल तक साजिश का दावा... सीएम फडणवीस बोले- महाराष्ट्र चुनाव में हुई टेरर फंडिंग

मुख्यमंत्री ने नासिक जिले के मालेगांव में चल रही एक जांच का हवाला देते हुए बताया कि कुछ युवाओं ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनके नाम पर 114 करोड़ रुपये की बेनामी राशि जमा की गई. आरोपी सिराज मोहम्मद ने 14 व्यक्तियों के आधार और पैन कार्ड का उपयोग करके 14 बैंक खाते खोले और इन खातों में राशि जमा की.

Advertisement
X
सीएम देवेंद्र फडणवीस
सीएम देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में अर्बन नक्सल संगठन शामिल थे, जो संविधान की बात तो करते हैं लेकिन उसे मानते नहीं. फडणवीस ने दावा किया कि ये संगठन देश में अराजकता और संस्थाओं के प्रति अविश्वास पैदा करना चाहते हैं. फडणवीस ने यह भी खुलासा किया कि राज्य की आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में आतंक फंडिंग की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप के सबूत मिले हैं.

Advertisement

चुनाव में आतंकी फंडिंग का आरोप
मुख्यमंत्री ने नासिक जिले के मालेगांव में चल रही एक जांच का हवाला देते हुए बताया कि कुछ युवाओं ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनके नाम पर 114 करोड़ रुपये की बेनामी राशि जमा की गई. आरोपी सिराज मोहम्मद ने 14 व्यक्तियों के आधार और पैन कार्ड का उपयोग करके 14 बैंक खाते खोले और इन खातों में राशि जमा की. फडणवीस ने कहा कि यह मामला केवल मालेगांव तक सीमित नहीं है, बल्कि 21 राज्यों और 201 खातों में फैला हुआ है. इन खातों में कुल 1000 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ. इसमें से 600 करोड़ रुपये दुबई भेजे गए और 100 करोड़ रुपये महाराष्ट्र चुनाव में विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपयोग किए गए.

नेपाल में हुई बैठक पर भी बोले
फडणवीस ने कहा कि 15 नवंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक बैठक आयोजित हुई थी. इस बैठक में वे संगठन शामिल थे जो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा थे. बैठक में ईवीएम के विरोध और महाराष्ट्र तथा बीजेपी शासित राज्यों में बैलेट पेपर की मांग पर चर्चा हुई. फडणवीस ने दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल 180 संगठनों में से 40 को कांग्रेस-एनसीपी सरकार के दौरान फ्रंटल संगठन घोषित किया गया था. ये संगठन हाल ही में महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के लिए प्रचार कर रहे थे.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि महा विकास अघाड़ी, जिसमें शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी शामिल हैं, ने चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास किए. हालांकि, बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी की महायुति ने 230 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल किया. फडणवीस ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "मैं उनकी देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा रहा, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि वे अपनी कंधे किसके लिए दे रहे हैं."

Live TV

Advertisement
Advertisement