कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में एक बाद एक नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है. इस बीच आज तक को सीएम ममता बनर्जी का एक एक्सक्लूसिव लेटर मिला है, जिसमें सीएम ममता बनर्जी सवालों से घिरे आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को जन्मदिन की बधाई दे रही हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस लेटर में सीएम ममता ने क्या लिखा है.
डियर प्रोफेसर घोष,
आपके जन्मदिन पर मेरी तरफ से शुभकामना संदेश स्वीकार करें. आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों. आपके जीवन में खुशहाली रहे. आप स्वस्थ, प्रसन्न रहें और जीवन में सफलता हासिल करें. मेरी तरफ से आपके परिवार को भी शुभकामनाएं.
एक दिन पहले 12 घंटे की पूछताछ
बता दें कि इस मामले में डॉ. संदीप घोष पर सीबीआई का फंदा लगातार कसता जा रहा है. 22 अगस्त को सीबीआई ने संदीप घोष से 12 घंटे तक पूछताछ की थी और इस जघन्य अपराध से जुड़े तमाम सवाल पूछे थे. सीबीआई इससे पहले संदीप घोष से 7 दिनों में करीब 9 घंटे की पूछताछ कर चुकी थी.
संदीप घोष से सीबीआई के सवाल
सूत्रों के मुताबिक, घोष से पूछा गया कि क्या उन्होंने मृतका का पोस्टमार्टम आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कराने पर जोर दिया था? क्या कहीं और इसकी अनुमति नहीं दी थी. डॉ. संदीप घोष से सीबीआई की पूछताछ जिन सवालों के इर्द-गिर्द घूम रही है, वो कुछ तरह हैं -
1. आपको अपने अस्पताल में किसी डॉक्टर की हत्या होने की जानकारी कब और किससे मिली?
2. जब आपको पता चला कि आपके अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की हत्या हुई है, तो आपने क्या किया?
3. आपको जब महिला डॉक्टर की मौत के बारे में बताया गया था, उसके बाद आप कहां गए और क्यों गायब हो गए?
4. क्या आपने यह जानने की कोशिश की कि पीड़िता में जान बची है या नहीं?
5. जब मौत आपके अपने अस्पताल परिसर में हुई, तो आपने तुरंत पुलिस से एफआईआर दर्ज करने के लिए क्यों नहीं कहा?
6. एक अस्पताल के प्रमुख और अनुभवी व्यक्ति के रूप में, आप अपराध स्थल की रक्षा के लिए प्रोटोकॉल जानते हैं. आपने अपराध स्थल (Crime Scene) की रक्षा के लिए कोई उपाय क्यों नहीं किया?
7. मौत की खबर मिलने के के बाद आपने किस-किससे बात की?
8. आपको आरोपी संजय रॉय के बारे में कैसे पता चला?
9. क्या आप संजय रॉय से कभी मिले हैं या फोन पर बात की है?
10. जब अस्पताल में हत्या हुई, तो आपने अपराध स्थल के पास रिनोवेशन का काम की अनुमति क्यों दी?