scorecardresearch
 

तो उम्रकैद की सजा दी जाए... मंत्री पार्थ चटर्जी के करप्शन केस पर बोलीं CM ममता

पश्चिम बंगाल में दो दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरम है. इस बीच, पहली बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि क्या सभी एक जैसे हो सकते हैं? मतभेद होंगे... सभी व्यक्ति एक जैसे नहीं होते. उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का उद्देश्य भ्रष्टाचार का समर्थन करना नहीं है.

Advertisement
X
मंत्री पार्थ चटर्जी पर ED की कार्रवाई के बाद पहली बार सीएम ममता बनर्जी ने बयान दिया.
मंत्री पार्थ चटर्जी पर ED की कार्रवाई के बाद पहली बार सीएम ममता बनर्जी ने बयान दिया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बाेला हमला
  • कहा- मैं वेतन का एक पैसा भी नहीं लेती हूं

पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरम है. दो दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक बयान में कहा कि मैं भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करती हूं. उन्होंने आगे कहा कि सभी लोग एक जैसे नहीं होते हैं. मैं चाहती हूं कि सच्चाई एक समय सीमा में सामने आए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर दोषी साबित पाए जाते हैं तो उम्र कैद की सजा दिए जाने में भी मुझे कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने जीवनभर राजनीति की है. ये अपने निजी फायदे के लिए नहीं की. मेरे लिए राजनीति ही जनसेवा है. राजनीति लोगों से प्यार करने और देश की सेवा करने के बारे में है. ये मैंने अपने शिक्षकों, माता-पिता से सीखा है.

मैं भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करती

ममता ने आगे कहा कि क्या सभी एक जैसे हो सकते हैं? मतभेद होंगे... सभी व्यक्ति एक जैसे नहीं होते. उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का उद्देश्य भ्रष्टाचार का समर्थन करना नहीं है. मुझे एक पूर्व सांसद के रूप में 1 लाख पेंशन मिलती है और मैं सीएम के रूप में 2 लाख वेतन प्राप्त कर सकती हूं. लेकिन मैं वेतन के रूप में एक पैसा भी नहीं लेती हूं. यहां तक ​​कि जब मैं सर्किट हाउस में रहती हूं तो मैं इसका भी भुगतान करती हूं.

Advertisement

कोई गलती करता है तो सुधारने का मौका मिलना चाहिए

उन्होंने कहा कि नेताजी ने भी अपनी पुस्तक में भूल करने के अधिकार के बारे में लिखा है. जिस दिन मुझे उन छात्रों (एसएससी के उम्मीदवार) के बारे में पता चला जो वंचित रह गए हैं, मैं खुद जाकर उनसे मिली. फिर भी मैंने नई पोस्ट बनाकर उन्हें समायोजित करने की कोशिश की. यदि कोई गलती करता है तो उसे संशोधन करने का अवसर दिया जाना चाहिए. हालांकि, मैं ये दावा नहीं कर सकती कि हर कोई संत है, लेकिन मैंने कभी भी जानबूझकर कोई गलत काम नहीं किया है.

मेरी किताबें ही आय का सोर्स

उन्होंने कहा कि अगर वे मुझसे पूछते हैं कि मेरी आय का स्रोत क्या है तो मैं उन्हें बता दूं कि मैं किताबें लिखती हूं, मुझे इससे रॉयल्टी मिलती है. मेरी कई किताबें बेस्टसेलर हैं. ममता ने कहा कि मैं मीडिया ट्रायल में शामिल नहीं होना चाहती. हम कैसे जानते हैं कि कोई बेईमानी नहीं है?

हमें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा

उन्होंने कहा कि मैं विभिन्न दुर्गा पूजा में शामिल होती हूं. मैं बहुत से लोगों से मिलती हूं तो मैं क्या कर सकती हूं? क्या इसका मतलब यह है कि मैं लोगों के साथ जुड़ना बंद कर दूंगी? अगर ऐसा है तो मेहुल चौकसी, नीरव मोदी का क्या? पीएम भी दिखे उनके साथ. उन्होंने जानबूझकर 22 जुलाई को सिर्फ हमें निशाना बनाने के लिए चुना, क्योंकि हमने 21 जुलाई को सफलतापूर्वक रैली की थी.

Advertisement

ममता ने बीजेपी को चेताया

ममता का कहना था कि BJP और CPIM द्वारा दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है. अगर आप मेरी छवि खराब करने की कोशिश करते हैं तो याद रखें कि मेरे हाथ में भी चीजें हैं. मुझे एक क्षेत्र बताओ, एक संस्थान जहां लोग किसी एक को प्राथमिकता नहीं देते? वे बड़े पैमाने पर धन और भ्रष्टाचार के बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन कहां? किसी भी मीडिया ने इसे नहीं दिखाया, हमें कैसे पता चलेगा? एक लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी गई. मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि न्यायपालिका पर बीजेपी का अब कितना दबदबा है. अगर उन्हें लगता है कि वे पार्टियों को तोड़ सकते हैं, सरकार का उपयोग कर सकते हैं तो याद रखें कि मैं लोगों की पार्टी करती हूं.

Advertisement
Advertisement