दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच सीधी बयानबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर जो बात कही थी उसके बाद लगातार बिहार सरकार पलटवार कर रही है. पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को उनके बयान पर घेरा और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दरभंगा एम्स को लेकर अपनी बात रखी है. नीतीश कुमार ने कहा है कि दरभंगा एम्स निर्माण के लिए राज्य सरकार की तरफ से जो जमीन दी गई वह बिल्कुल सही है. जिस जगह को राज्य सरकार ने एम्स निर्माण के लिए केंद्र के पास प्रस्तावित किया वहां अगर एम्स का निर्माण होता है तो दरभंगा का विकास होगा. लोगों को इलाज के लिए पहुंचने में भी सहूलियत होगी.
केंद्र को क्यों नहीं दरभंगा एम्स निर्माण में दिलचस्पी
नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार पता नहीं क्यों दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. एम्स निर्माण के लिए राज्य सरकार की तरफ से जो जमीन दी गई है उसकी भराई और आसपास सड़क निर्माण का जिम्मा भी राज्य सरकार उठा रही है, लेकिन इसके बावजूद केंद्र इस मामले में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि अगर दरभंगा में एम्स का निर्माण हो गया रहता तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते. नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि दरभंगा के डीएमसीएच को विकसित किया जा रहा है यहां 2500 बेड का बड़ा अस्पताल बनाया जा रहा है और राज्य सरकार जिसे अपने खर्चे पर पूरा करा रही है.
फूलपुर से चुनाव लड़ना फालतू की बात
विपक्षी गठबंधन 'INDIA' की मजबूती और विपक्षी एकजुटता को लेकर नीतीश कुमार ने एक बार फिर दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले कई अन्य दल विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल होंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग डर की वजह से अभी विपक्षी गठबंधन का रुख नहीं कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष लगातार मजबूत हो रहा है. उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबरों को लेकर नीतीश कुमार ने इसे सिरे से खारिज किया. नीतीश कुमार ने कहा कि यह सब बेकार की फालतू बात है.