scorecardresearch
 

गोवा के सभी प्राइवेट अस्पतालों में होगा कोरोना का मुफ्त इलाज, CM प्रमोद सावंत का ऐलान

सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा के लोगों के हित में, राज्य सरकार COVID रोगियों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों पर नियंत्रण करेगी. सरकार इस उद्देश्य के लिए प्रत्येक निजी अस्पताल में अधिकारियों की नियुक्ति करेगी

Advertisement
X
गोवा सीएम प्रमोद सावंत (फाइल फोटो)
गोवा सीएम प्रमोद सावंत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने किया ऐलान
  • प्राइवेट अस्पतालों में होगा कोरोना का मुफ्त इलाज

गोवा सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे सभी 21 प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया है. सीएम प्रमोद सावंत ने ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य में प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज मुफ्त में किया जाएगा.  

Advertisement

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि गोवा के लोगों के हित में, राज्य सरकार COVID रोगियों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों पर नियंत्रण करेगी. सरकार इस उद्देश्य के लिए प्रत्येक निजी अस्पताल में अधिकारियों की नियुक्ति करेगी और दीन दयाल स्वस्थ्य सेवा योजना के लाभार्थियों के लिए 100% मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करेगी. 

देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में कोरोना के चलते हालत बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ रोजाना के बढ़ते हुए मामले थम नहीं रहे हैं वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी जवाब देती दिखाई दे रही हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हो रही है. हाल ही में यहां मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 13 लोगों की जान चली गयी थी.

हालांकि सरकार की तरफ से पहले ही साफ किया जा चुका है कि गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. जोर देकर कहा गया है कि हर मौत को ऑक्सीजन की कमी से नहीं जोड़ा जा सकता है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement