सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों को धोखा और झांसा देने वालों के खिलाफ गोवा सरकार सख्त हो गई है. सरकार ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को सरकारी नौकरी का झूठा वादा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि नौकरी का झूठा दिलासा देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो नौकरी देने का झूठा वादा कर रहे थे.
प्रमोद सावंत ने कहा कि सरकारी विभागों में जितनी भी नौकरियां आती हैं, सबको SSC के जरिए भरा जाता है और ये बिल्कुल पारदर्शी व्यवस्था है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले, प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद में ऐसे धोखेबाजों को पैसे दे देते हैं, जबकि ऐसे पदों के लिए कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया था. हम उम्मीद करते हैं कि लोग ऐसे धोखेबाजों के झांसे में नहीं आएंगे.
पिछले सप्ताह राज्य की पोंडा पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया, जिस पर कथित तौर पर लोगों से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने आरोप है. जिस महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसका नाम पूजा नाइक है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि नौकरी रैकेट चलाने वाली महिला की मदद करने वाले, दो सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी.
दरअसल, नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को ऐसे जॉब माफिया फंसाने की कोशिश करते हैं. उनसे नौकरी का झूठा वादा कर ठगी करते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए गोवा की राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है और ऐसे माफियाओं को गिरफ्तार कर रही है.