एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज तक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर, लहर नहीं..आंधी और सुनामी है. उन्होंने कहा कि ये संक्रमण कितना बढ़ेगा, इसका अंदाज़ा किसी को नहीं था. कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला के सवालों का जवाब देते हुए सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है, हमें केंद्र से पूरा सहयोग मिल रहा है.
प्रभु चावला ने जब कोरोना संकट के दौर में कुंभ के आयोजन पर सवाल पूछा तो सीएम शिवराज ने कहा कि, जब संकट आया तो संतो ने स्वयं तय किया कि अब कुंभ नहीं होगा. समय से पहले कुंभ समाप्त किया. हां अगर लोगों को कोई चार्ज लगाना है तो कुछ भी लगा दे.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के आरोप कि केंद्र ने इस बार कोरोना का प्रोटोकॉल नहीं दिया के जवाब में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये गलत है. केंद्र ने पूरा सहयोग दिया है. आपको इस संकट काल में केंद्र के प्रयासों को भी देखना चाहिए. प्रोटोकॉल दे रही है, व्यवस्था कर रही है. पीएम ने बार-बार मुख्यमंत्रियों से बात की है. ऑक्सीजन के लिए ट्रेन चला दी है. केवल आरोप-प्रत्यारोप लगाने से कुछ नहीं होगा.
जब संकट आया तो संतो ने स्वयं तय किया कि अब कुंभ नहीं होगा: @ChouhanShivraj #SeedhiBaat | @PrabhuChawla pic.twitter.com/XgSP7ATEZa
— AajTak (@aajtak) April 24, 2021
कोरोना की वैक्सीन के दामों पर विपक्ष के सवाल पर सीएम शिवराज ने कहा कि वैक्सीन बनी भारत में, देश के लोगों को लग भी रही है. एक मई से 18 साल से ऊपर वालों को भी लगेगी. रेट को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र की नीति परफेक्ट है. जो तय किया गया है रेट वो सही है. हमें सहयोग करना चाहिए. हमने टीकाकरण के लिए एक टीम बना दी है, वो प्रक्रिया को देख रही है.
गांव में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने क्या कदम उठाए हैं? के सवाल पर सीएम शिवराज ने कहा कि अभी पलायन की यहां पर कोई स्थिति नहीं है. हमारे गांव खुद से कोरोना कर्फ्यू लगा रहे. वो बेहद जागरूक हैं. खुद से ही कई संगठन कोरोना कर्फ्यू लगा रहे हैं. जनता ने खुद से संक्रमण की चेन तोड़ने का मन बना लिया है.
चुनाव के सवाल पर सीएम शिवराज ने कहा कि देश की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी में है, प्रधानमंत्री मोदी में है. मुझे भरोसा है, जिन राज्यों में चुनाव हुए वहां की जनता हमारे साथ होगी. परिणाम हमारे लिए अच्छे होंगे. हालांकि, अभी हमारा फोकस कोरोना को रोकने पर है.