कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हासन सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल मामले में केंद्र सरकार पर सवाल खड़ किए हैं. सिद्धारमैया ने कहा है कि जब भी कोई विदेश जाता है तो उसका पासपोर्ट, वीजा सब कुछ जांचना पड़ता है. उसके गंतव्य स्थान का भी सत्यापन करना पड़ता है. इस तरह क्या कोई भी हमारे देश में आ सकता है? केंद्र सरकार साफ तौर पर प्रज्वल रेवन्ना को बचा रही है.
प्रज्वल रेवन्ना पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर कांग्रेस के हमलावर होने के चलते जेडीएस ने प्रज्वल को जांच होने तक पार्टी से सस्पेंड कर दिया है और कहा है कि अगर वो दोषी पाए गए तो उन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा. प्रज्वल के कथित वायरल वीडियो से पार्टी और उसके नेतृत्व को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.
24 अप्रैल से वायरल हो रहे हैं वीडियो
बता दें कि प्रज्वल पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बड़े बेटे एचडी रेवन्ना का बेटा है. प्रज्वल 7 दिन पहले यानी 27 अप्रैल को बेंगलुरु से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट सिटी भाग गया था. उस पर अगले दिन 28 अप्रैल को हासन जिले के होलेनरासीपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. प्रज्वल से जुड़े कथित यौन शोषण के वीडियो सोशल मीडिया में 24 अप्रैल से वायरल हो रहे थे.
2500 से ज्यादा वीडियो आए सामने
JDS विधायक एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल के खिलाफ उनकी घरेलू सहायिका ने शिकायत की थी. पीड़ित महिला ने यह भी आरोप लगाया कि प्रज्वल उनकी बेटी को भी वीडियो कॉल करता था और अश्लील हरकतें करता था, जिसके बाद उसका नंबर ब्लॉक करने के लिए मजबूर होना पड़ा. आरोप है कि महिलाओं से यौन शोषण के 2500 से ज्यादा वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें प्रज्वल यौन शोषण कर रहा है.