कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विपक्षी नेताओं के उन आरोपों को खारिज कर दिया है, जिनमें राज्य को आर्थिक संकट में बताया जा रहा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र और पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि राज्य दिवालिया होने की कगार पर है और वित्तीय व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी आलोचना की है. सिद्धारमैया ने इसके जवाब में कहा कि भाजपा के शासनकाल में राज्य की अर्थव्यवस्था बर्बादी के कगार पर पहुंच गई थी. अब विपक्ष में बैठकर वे खुद को बड़े अर्थशास्त्री बता रहे हैं.
सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि हमारी सरकार भाजपा की गैर-जिम्मेदार वित्तीय नीतियों से हुए अव्यवस्था को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. मुख्यमंत्री ने पूर्व भाजपा सरकार की अनियमितताओं का हवाला देते हुए कहा कि 31 मार्च 2023 तक, भाजपा सरकार ने लोक निर्माण, जल संसाधन और आवास सहित विभिन्न विभागों में 2,70,695 करोड़ रुपये की लंबित देनदारियां छोड़ी थीं. इसके अलावा बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से 1,66,426 करोड़ रुपये की परियोजनाएं बिना उचित वित्तीय योजना के स्वीकृत कर दी गई थीं.
केंद्र सरकार पर वित्तीय भेदभाव का आरोप
सीएम सिद्धारमैया ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कर्नाटक के वित्तीय संसाधन रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य को कर राजस्व से 73,000 करोड़ रुपये मिलने चाहिए थे, लेकिन केवल 51,000 करोड़ रुपये ही मिले. इसके अलावा, जीएसटी नुकसान की भरपाई भी केंद्र सरकार ने बंद कर दी, जिससे राज्य को हर साल 18,000-20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.
कर्नाटक की अर्थव्यवस्था स्थिर
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इन चुनौतियों के बावजूद कर्नाटक की अर्थव्यवस्था स्थिर है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल में राज्य के बजट की औसत वृद्धि दर 18.3% रही है, जबकि भाजपा शासन के चार वर्षों में यह मात्र 5% थी. उन्होंने बताया कि कर राजस्व वृद्धि भी उनकी सरकार के कार्यकाल में अधिक रही है और राज्य हर साल 90,000 करोड़ रुपये की धनराशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) और सब्सिडी योजनाओं पर खर्च कर रहा है.
केंद्र सरकार पर सार्वजनिक ऋण बढ़ाने का आरोप
सिद्धारमैया ने मोदी सरकार की वित्तीय नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2013-14 में केंद्र सरकार का कर्ज 53.11 लाख करोड़ रुपये था, जो मार्च 2026 तक 200.16 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि इस कर्ज वृद्धि के कारण सभी राज्यों की वित्तीय स्थिति कमजोर हुई है और 2014 में राज्यों का कुल ऋण 25 लाख करोड़ रुपये था, जो अब 95 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.
कर्नाटक की पूंजीगत खर्च नीति बेहतर
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की खर्च प्राथमिकताओं का बचाव किया और कहा कि कर्नाटक अपने बजट का 15.01% पूंजीगत व्यय पर खर्च कर रहा है, जो महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना से अधिक है. उन्होंने कहा कि भाजपा की साजिशों और धोखेबाजियों के बावजूद, कर्नाटक मजबूती से खड़ा है. सिद्धारमैया ने विपक्ष से झूठे आरोप लगाने से बचने की अपील करते हुए कहा कि विपक्ष को झूठ फैलाने के बजाय राज्य के विकास में सहयोग करना चाहिए.