कर्नाटक में बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र के लिए चल रहे चुनाव प्रचार के बीच राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के रोड शो के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. चुनाव प्रचार के दौरान सीएम को एक कार्यकर्ता ने माला पहनाया, जिसके कमर में पिस्टल लटकी हुई थी. बेंगलुरु दक्षिण में चुनाव प्रचार रैली के दौरान, रियाज़ नाम के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री को माला पहनाई. उसके कमर के बेल्ट में पिस्टल रखा था. सीएम मडीवाला के पास उम्मीदवार सौम्या रेड्डी के लिए प्रचार कर रहे थे.
चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद ऐसी चूक से कई सवाल खड़े होते हैं. रोड शो के दौरान एक बंदूकधारी व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री को माला पहनाना एक चिंताजनक घटना है. यह घटना पुलिस पर सवाल खड़े करता है कि उस व्यक्ति का हथियार क्यों नहीं जमा कराया गया? वह व्यक्ति कौन है? उसकी पृष्ठभूमि क्या है?
सबसे बड़ा सवाल यह है कि व्यक्ति के पास हथियार कहां से आया? उसके पास लाइसेंस है या नहीं. उसे सीएम के पास क्यों और कैसे जाने दिया गया? सीएम की सुरक्षा में खड़े जवानों ने इसे क्यों नहीं देखा? मालूम हो कि आचार संहिता की घोषणा होने के बाद हथियार को संबंधित पुलिस स्टेशन में जमा करना जरूरी है.