श्रीलंकाई नौसेना द्वारा 55 तमिल मछुआरों को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टलिन ने इस मामले में केंद्र सरकार से मदद मांगी है.
सीएम स्टालिन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की और उन्हें 55 तमिल मछुआरों की गिरफ्तारी और श्रीलंकाई नौसेना द्वारा अब तक जब्त की गई 8 नौकाओं के संबंध में जानकारी दी. सीएम स्टालिन ने विदेश मंत्री से जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का आग्रह किया है.
रविवार को श्रीलंकाई नौसेना ने समुद्री सीमा पार करने का दावा करते हुए 55 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया था. उनकी नाव को भी श्रीलंकाई सेना द्वारा जब्त कर लिया गया था.
जिन मछुआरों को गिरफ्तार किया गया है वो अनुमति लेकर शनिवार सुबह रामेश्वरम से निकला था. मछुआरे जब नेदुन्थीवु के पास थे उसी वक्त श्रीलंकाई नौसेना के गश्ती दल ने उन्हें घेर लिया.
इसके बाद श्रीलंकाई अधिकारी मछुआरों को पूछताछ के लिए नेदुन्थीवु ले गए. श्रीलंकाई नौसेना ने अभी यह तय नहीं किया है कि मछुआरों को कांगेसन कैंप भेजना है या फिर उन्हें वापस भारत को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: