scorecardresearch
 

महाराष्ट्र सरकार ने स्थगित की MPSC की परीक्षा, CM उद्धव बोले- छात्रों की थी मांग

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा को स्थगित किए जाने को लेकर कहा कि राज्य सरकार ने इस परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है. ज्यादातर छात्रों की मांग थी कि इस परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल-पीटीआई)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 11 अक्टूबर को होनी थी MPSC की परीक्षा
  • CM उद्धव- परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जल्द
  • SSC CHSL पदों के लिए 12 से शुरू होंगी परीक्षाएं

कोरोना संकट को देखते हुए उद्धव ठाकरे सरकार ने रविवार को होने वाली महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. मुख्यमंत्री उद्धव ने बताया कि परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा को स्थगित किए जाने को लेकर कहा कि राज्य सरकार ने इस परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है. ज्यादातर छात्रों की मांग थी कि इस परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा. यह परीक्षा 11 अक्टूबर को होने वाली थी.

हालांकि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) पदों के लिए 12 अक्टूबर से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. कोरोना महामारी की वजह से पहले ये परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. लेकिन आयोग ने अब नई तारीख घोषित की है. 

खांसी और बुखार वाले उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने परीक्षा में बैठने की अनुमति देने का फैसला किया है. आयोग का कहना है कि उनके लिए अलग बैठने की व्यवस्था की जाएगी. यह 2019 SSC CHSL परीक्षा है जिसमें अभी कई उम्मीदवारों की परीक्षाएं बाकी रह गई थीं. 

Advertisement

एसएससी CHSL अब 12 से 16 अक्टूबर और 19 से 21 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अगली परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement