scorecardresearch
 

भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल हुए CM योगी, पहाड़ी रास्तों पर की मॉर्निंग वॉक

CM Yogi News: तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन अपने परिजनों के बीच रहेंगे. इसके बाद गुरुवार सुबह हरिद्वार के लिए रवाना हो जाएंगे.

Advertisement
X
भतीजे अनंत बिष्ट के मुंडन संस्कार कार्यक्रम में CM योगी.
भतीजे अनंत बिष्ट के मुंडन संस्कार कार्यक्रम में CM योगी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CM योगी के पैतृक पंचूर गांव में हुआ कार्यक्रम
  • तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंगलवार को अपने भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल हुए. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित उनके पैतृक पंचूर गांव में यह कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान सीएम योगी ने अपने छोटे भाई के साथ गौशाला में गाय को भी रोटी खिलाई. 

Advertisement

CM योगी आज सबसे छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे अनंत बिष्ट के मुंडन संस्कार में शामिल हुए. इस दौरान हल्दी लगाते समय मासूम मचलता और रोता रहा. यह देख योगी मुस्कुराते रहे और परिजनों से उसे तंग न करने को कहते रहे. उत्तराखंड की स्थानीय की परंपराओं के अनुसार बाल काटने से पहले बच्चों को हल्दी लगाई जाती है. इसको स्थानीय भाषा में बांन देना भी कहते हैं. 

इससे पहले सुबह सीएम योगी अपने परिवार के बच्चों के साथ गांव के पहाड़ी रास्तों में मॉर्निंग वॉक भी की. वह पहाड़ों में बने रास्तों में चलते चलते बच्चों से बातचीत करते नजर आए. 

 इसके अलावा यूपी के सीएम ने मंगलवार शाम का वक्त अपने पूरे परिवार के साथ बिताया. साथ ही साथ दूर-दूर से आए रिश्तेदारों से भी उनकी कुशलक्षेम पूछी. 

Advertisement

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने अपने गांव पंचूर पहुंचे हुए हैं. सीएम योगी की बड़ी बहन शशि पयाल ने बताया वो लोग बहुत खुश हैं.  पांच साल बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां का आशीर्वाद भी लिया. 

शिक्षकों का सम्मान करते और मां का आशीर्वाद लेते CM योगी.

उत्तराखंड दौरे के पहले दिन यूपी के सीएम योगी बिध्याणी में महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आध्यात्मिक गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया.

इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ अपने गुरु को याद करते हुए भावुक भी हो गए और उन्होंने कहा कि गुरु की जन्मभूमि में उनकी मूर्ति का अनावरण करते हुए वह अपने आपको सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. CM योगी ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ का जन्म यहां कांडी गांव में हुआ ​था. हालांकि, 1940 के बाद यहां कभी नहीं आ पाए. 

यह कहा जा रहा है कि 28 सालों में यह पहला मौका जब योगी किसी आधिकारिक दौरे पर नहीं, बल्कि अपने किसी पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं. अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान योगी हरिद्वार भी जाएंगे. देखें मुंडन संस्कार का Video:

 

Advertisement
Advertisement