scorecardresearch
 

पांचों चुनावी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति करोड़ों बढ़ी, लेकिन आम जनता की कमाई में कितना इजाफा? जानें

पांचों चुनावी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है. पांचों राज्यों में पंजाब के सीएम सबसे अमीर हैं. उनके पास 9.45 करोड़ रुपये की संपत्ति है. मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह के पास 1.37 करोड़ की संपत्ति है.

Advertisement
X
पांचों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है. (फाइल फोटो-PTI)
पांचों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब के सीएम के पास 9.45 करोड़ की संपत्ति
  • सीएम योगी के 1.54 करोड़ रुपये की संपत्ति है
  • उत्तराखंड के सीएम की संपत्ति 580% बढ़ी

देश के पांच राज्यों में अगले महीने तक नई विधानसभा का गठन हो जाएगा. अभी जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, वहां देश की 20 फीसदी से ज्यादा आबादी रहती है. इन पांचों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पास करोड़ों की संपत्ति है.

Advertisement

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह को छोड़ दिया जाए तो बाकी यूपी, उत्तराखंड और गोवा के मुख्यमंत्रियों की संपत्तियां काफी बढ़ी है. लेकिन यहां रहने वाली आम आदमी की कमाई उतनी नहीं बढ़ सकी है.

पांचों राज्यों के मौजूदा मुख्यमंत्रियों ने हलफनामा दायर कर दिया है. इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. साथ ही ये भी बताया है कि पिछले 5 साल में उन्होंने इनकम टैक्स भरते समय कितनी आय बताई थी. हमने इन पांचों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की आय और संपत्ति की तुलना वहां की आम आदमी की कमाई से की. इससे पता चला कि मुख्यमंत्रियों की कमाई तो करोड़ों में बढ़ी, लेकिन आम आदमी की कमाई 10 हजार भी नहीं बढ़ सकी.

पांचों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की कमाई और आम आदमी की कमाई

Advertisement

1. उत्तर प्रदेश

- मुख्यमंत्रीः योगी आदित्यनाथ की संपत्ति 5 साल में 60% बढ़ गई है. उनकी संपत्ति 60 लाख रुपये बढ़ी है. उनके पास 1.54 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सीएम योगी ने 2020-21 में 13.20 लाख रुपये की आय बताई थी. 

- आम जनताः यूपी में 2016-17 में प्रति व्यक्ति आय 40,847 रुपये थी. ये आय 2020-21 तक बढ़कर 41,023 रुपये हो पाई है. यानी 5 साल में 500 रुपये कमाई भी नहीं बढ़ सकी है. हालांकि, 2019-20 में सालाना प्रति व्यक्ति आय 44,618 रुपये हो गई थी.

ये भी पढ़ें-- 49 हजार का कुंडल, 20 हजार की रुद्राक्ष माला, रिवॉल्वर-राइफल भी... जानिए कितनी है CM योगी आदित्यनाथ की संपत्ति

2. पंजाब

- मुख्यमंत्रीः चरणजीत सिंह चन्नी की संपत्ति में 5 साल में कमी आई है. 2017 में उनके पास 14.51 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. 2022 में उन्होंने अपने पास 9.45 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है. चन्नी ने 2019-20 में 27.64 लाख आय पर टैक्स जमा किया था. उनकी पत्नी डॉ. कमलजीत कौर ने 2020-21 में 26.21 लाख रुपये आय बताई थी. 

- आम जनताः पंजाब में 2016-17 में आम आदमी की सालभर की औसत आय 1.05 लाख रुपये थी. 2020-21 तक यहां प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1.09 लाख रुपये हुई है. यानी, 5 साल में आय सिर्फ 4 हजार रुपये ही बढ़ सकी है.

Advertisement

3. उत्तराखंड

- मुख्यमंत्रीः पुष्कर सिंह धामी जुलाई 2021 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. यानी बतौर मुख्यमंत्री उनका कार्यकाल बहुत छोटा रहा. लेकिन पांच साल की बीजेपी सरकार के दौरान धामी की संपत्ति 580 फीसदी बढ़ गई है. 2017 में उनके पास 49.15 लाख रुपये की संपत्ति थी. 2022 में उनके पास 3.34 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 2020-21 में दायर आईटी रिटर्न में उन्होंने अपनी सालाना कमाई 1.90 लाख रुपये और उनकी पत्नी गीता धामी ने 5.19 लाख रुपये बताई थी. 

- आम जनताः उत्तराखंड में 2016-17 में प्रति व्यक्ति आय 1.38 लाख रुपये थी. 2019-20 में यहां सालाना प्रति व्यक्ति आय 1.58 लाख रुपये हो पाई. ये आंकड़ा कोरोना महामारी के पहले का है. अभी तक जिन राज्यों के 2020-21 के आंकड़े आए हैं, वहां सभी जगह प्रति व्यक्ति आय में कमी आई है. 

4. गोवा

- मुख्यमंत्रीः मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद मार्च 2019 में प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री बने थे. 5 साल में प्रमोद सावंत की संपत्ति 215% बढ़ी है. 2017 में उनके पास 2.78 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. 2022 में उनके पास 8.76 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 2020-21 के रिटर्न में उन्होंने अपनी आय 6.35 लाख रुपये और उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत ने 12.80 लाख रुपये की आय बताई थी.

Advertisement

- आम जनताः गोवा देश का ऐसा राज्य है जहां की प्रति व्यक्ति आय पूरे देश में सबसे ज्यादा है. इसके आंकड़े भी 2019-20 तक के ही मौजूद हैं. आंकड़ों के मुताबिक, 2016-17 में गोवा में प्रति व्यक्ति आय 3.05 लाख रुपये थी, जो 2019-20 में कम होकर 3.03 लाख रुपये हो गई. 

ये भी पढ़ें-- फिर सबसे अमीर पार्टी बनी बीजेपी, 4,847 करोड़ की संपत्ति घोषित, दूसरे नंबर पर BSP

5. मणिपुर

- मुख्यमंत्रीः एन. बीरेन सिंह की संपत्ति में भी 5 साल में थोड़ी कमी आई है. 2017 में उन्होंने 1.56 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई थी. 2022 में उनके पास 1.36 करोड़ रुपये की संपत्ति है. हालांकि, 2020-21 में उन्होंने जो आईटी रिटर्न भरा है, उसमें अपनी आय 24.23 लाख रुपये बताई थी. वहीं, उनकी पत्नी 5.18 लाख रुपये की आय पर टैक्स भरा था.

- आम जनताः मणिपुर की प्रति व्यक्ति आय में 5 हजार रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. यहां 2016-17 में प्रति व्यक्ति आय 47,151 रुपये थी, जो 2019-20 में बढ़कर 53,930 रुपये हो गई. 

10 फरवरी से शुरू हो रहा है चुनावी समर

10 फरवरी से पांचों राज्यों का चुनावी समर शुरू हो रहा है. 10 फरवरी को यूपी में पहले चरण की वोटिंग है. यूपी में 7 चरणों में चुनाव होने हैं. दूसरे चरण की वोटिंग 14 फरवरी को होगी.

Advertisement

14 फरवरी को ही गोवा की सभी 40 और उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी. 20 फरवरी को पंजाब की 117 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोटिंग है. पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement