CNG-PNG Prices Increased: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने एक बार फिर से सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं. 10 दिन में ये दूसरी बार है जब गैस के दाम बढ़ाए गए हैं. नई कीमतें 13 अक्टूबर यानी आज से ही लागू हो रहीं है. इससे पहले 2 अक्टूबर को कीमतें बढ़ाई गई थीं. वहीं, इस साल ये 5वीं बार था जब सीएनजी और पीएनजी की कीमतें बढ़ाई गई हैं.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुताबिक, सीएनजी और पीएनजी 2 रुपये से ज्यादा महंगी हो गई हैं. राजधानी दिल्ली में आज से सीएनजी 49.76 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 35.11 रुपये प्रति एससीएम की कीमत पर मिलेगी.
वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 56.02 रुपये प्रति किलो और गुरुग्राम में 58.20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेगी. जबकि, पीएनजी की बात करें तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में प्रति एससीएम की कीमत 34.86 रुपये और गुरुग्राम में 33.31 रुपये रहेगी.
इस साल 5 बार बढ़े दाम
तारीख | सीएनजी (रुपये/ प्रति किलो) | पीएनजी (रुपये/ प्रति एससीएम) |
13 अक्टूबर | 49.76 | 35.11 |
2 अक्टूबर | 47.48 | 33.01 |
29 अगस्त | 45.20 | 30.91 |
8 जुलाई | 44.30 | 29.66 |
2 मार्च | 43.40 | 28.41 |
पिछले साल 4 अक्टूबर को सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े थे. उस वक्त राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत बढ़कर 42.70 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की 27.50 रुपये प्रति एससीएम हो गई थी. दिल्ली-एनसीआर में ज्यादातर गाड़ियां बस, टैक्सी और ऑटो सीएनजी पर चलते हैं. आईजीएल के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल की तुलना में सीएनजी काफी सस्ती है. सीएनजी पर चलने वाली गाड़ियों की ऑपरेशनल कॉस्ट पेट्रोल की तुलना में 66% और डीजल की तुलना में 28% कम होती है.
गुजरात में पीएनजी 70 रुपये बढ़ी
गुजरात में अडानी की गैस की कीमतें भी लगातार बढ़ रहीं हैं. 2 अक्टूबर को अडानी सीएनजी के दाम में 2.56 रुपये की बढ़ोतरी की गई. उसके बाद 6 अक्टूबर को फिर 1 रुपये बढ़ गई. 11 अक्टूबर को सीएनजी के दाम 1.68 रुपये की बढ़ोतरी कीगई, जबकि पीएनजी के दाम में 70 रुपये की बढ़ोतरी की गई. यानी, पिछले 10 दिनों में सीएनजी के दाम 5.24 रुपये और पीएनजी 70 रुपये बढ़ चुके हैं.