scorecardresearch
 

CNG Price: दिल्ली में फिर महंगी हुई सीएनजी, 12 घंटे में दो बार बढ़े रेट

CNG Price in Delhi: दिल्ली में एक बार फिर सीएनजी गैस महंगी हो गई है. CNG के रेट दिल्ली में 12 घंटे में दो बार बढ़े हैं. नए रेट आज से ही लागू हो गए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में फिर महंगी हुई सीएनजी
दिल्ली में फिर महंगी हुई सीएनजी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में CNG के दाम बढ़े
  • रविवार रात भी बढ़ोतरी हुई थी

CNG Rate in Delhi: पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी के दाम आसमान छूने को तैयार दिख रहे हैं. दिल्ली में पिछले 12 घंटे में दो बार CNG महंगी हो गई है. सोमवार सुबह सीएनजी के दामों में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज हुई. अब दिल्ली में CNG के दाम 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. ये रेट 4 अप्रैल यानी आज से लागू होंगे. इससे पहले रविवार देर रात CNG के दाम 80 पैसे बढ़े थे.

Advertisement

दिल्ली में CNG के रेट बढ़े तो हैं, लेकिन अभी रेट नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम यानी NCR के मुकाबले कम हैं. वहीं मेरठ, रेवाड़ी, कानपुर आदि में भी CNG के रेट दिल्ली से ज्यादा हैं.

CNG के कहां कितने दाम
जगह रेट
दिल्ली Rs. 64.11/- per Kg
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद Rs. 66.68/- per Kg
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली Rs.71.36/- per Kg
गुरुग्राम Rs.72.45/- per Kg
रेवाड़ी Rs.74.58/- per Kg
करनाल, कैथल Rs.72.78/- per Kg
कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर Rs. 75.90/- per Kg
अजमेर, पाली, राजसमंद Rs.74.39/- per kg

पेट्रोल-डीजल भी रुला रहा

दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. बता दें कि पिछले 14 दिन में पेट्रोल डीजल की कीमतें 12 बार बढ़ चुकी हैं. इसी क्रम में तेल की कीमतों में रविवार रात एक बार फिर से इजाफा किया गया था. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 40 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई थी. इससे तेल की कीमतें दो हफ्ते में 8.40 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ गईं.

Advertisement

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज (सोमवार) क्रमश: 103.81 रुपए प्रति लीटर और 95.07 रुपए प्रति लीटर (40 पैसे की वृद्धि) है. वहीं मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 118.83 रुपए प्रति लीटर (84 पैसे की वृद्धि) और 103.07 रुपए प्रति लीटर (43 पैसे की वृद्धि) है.

PNG गैस भी महंगी

इसके अलावा महंगाई की मार LPG गैस (कमर्शल) और PNG गैस पर भी पड़ी है. 19 किलो वाले LPG कमर्शल सिलेंडर के दाम 1 अप्रैल को 250 रुपये बढ़ा दिये गए थे. दाम में बढ़ोत्तरी के बाद नीले रंग के इस सिलेंडर की नई कीमत दिल्ली (Blue Colour Commercial LPG Cylinder Price In Delhi) में अब 2,253 रुपये का हो गई है.

एक अप्रैल को ही पीएनजी के दामों में 5.85 रुपये का इजाफा हुआ था. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बताया कि पाइप से रसोई तक पहुंचने वाले PNG की कीमतें 5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं. ये बढ़ी कीमतें 01 अप्रैल 2022 से लागू हो गई थीं. इस तेजी के बाद अब गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में पीएनजी की कीमतें आज से 41.71/SCM हो गई हैं.

 

Advertisement
Advertisement