scorecardresearch
 

इन तीन राज्यों में दिल्ली से ज्यादा CNG पंप, देखें देशभर के आंकड़े

CNG services in states: सरकार ने संसद ऊपरी सदन यानी राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में सभी राज्यों के आंकड़े पेश किए हैं. जिसमें यह बताया गया है कि किस राज्य में कितने सीएनजी स्टेशन स्थापित हैं.

Advertisement
X
CNG services in India
CNG services in India

CNG services in states: केंद्र सरकार तेजी से सीएनजी सेवाओं के विकास में लगी हुई है. सरकार ने संसद ऊपरी सदन यानी राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में सभी राज्यों के आंकड़े पेश किए हैं. जिसमें यह बताया गया है कि किस राज्य में कितने सीएनजी स्टेशन स्थापित हैं. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने अपने लिखित जवाब में बताया कि 31 मार्च 2021 तक देशभर में 8181 सीएनजी स्टेशन स्थापित किए गए हैं.

सरकार ने बताया, पीएनजीआरबी अधिनियम, 2006 के अनुसार पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) शहरों में अलग-अलग संस्थाओं को सिटी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क के विकास के लिए अधिकार प्रदान करता है.

Advertisement

सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक तीन राज्यों में दिल्ली से ज्यादा सीएनजी स्टेशन लगाए गए हैं. इनमें गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश शामिल है. हालांकि, क्षेत्रफल के हिसाब से दिल्ली जैसे छोटे राज्य में 436 सीएनजी स्टेशन के अनुपात को देखें तो ये किसी भी राज्य के मुकाबले कहीं अधिक होगा.

CNG Stations In States: राज्य और उनमें स्थापित सीएनजी स्टेशन की संख्या...
> आंध्र प्रदेश- 85
> असम- 1
> बिहार- 13
> चंडीगढ़ (यूटी)- 11
> दादरा नगर हवेली (UT)- 7
> दमन और दीव (यूटी)- 13
> दिल्ली (यूटी)- 436
> गोवा- 7
> गुजरात- 779
> हरियाणा- 186
> हिमाचल प्रदेश- 1
> झारखंड- 25
> कर्नाटक- 72
> केरल- 27
> मध्य प्रदेश- 102
> महाराष्ट्र- 488
> उड़ीसा- 24
> पंजाब- 101
> राजस्थान- 67
> तमिलनाडु- 23
> तेलंगाना- 17
> त्रिपुरा- 12
> उत्तर प्रदेश- 485
> उत्तराखंड- 17
> पश्चिम बंगाल- 15

Advertisement

सबसे ज्यादा सीएनजी स्टेशन्स वाले 5 राज्यों की बात करें तो गुजरात में 779, महाराष्ट्र में 488, उत्तर प्रदेश में 485, दिल्ली में 436 और हरियाणा में 186 सीएनजी स्टेशन हैं.

 

Advertisement
Advertisement