पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बागडोगरा जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में एक महिला ने सह-यात्री पर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है. महिला और सह-यात्री अगल-बगल की सीटों पर थे. यह घटना स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 592 पर 31 जनवरी को हुई थी. मगर, घटना हाल ही में सामने आई है. एयरलाइन ऑपरेटर के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है.
एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि महिला द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद केबिन क्रू ने स्थिति को संभालने के लिए तुरंत हस्तक्षेप किया, लेकिन सह-यात्री ने किसी भी गलत काम से इनकार किया. इसके बाद दोनों यात्रियों को अलग-अलग सीटों पर स्थानांतरित करके मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. फिर चालक दल ने पुरुष यात्री को दूसरी सीट पर बैठा दिया.
महिला यात्री ने सह-यात्री के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
इसके बाद पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचने पर दोनों यात्रियों की सहायता की गई और स्पाइसजेट के सुरक्षा कर्मचारियों ने उन्हें आगमन क्षेत्र में सीआईएसएफ अधिकारियों तक पहुंचाया. वहीं, महिला यात्री ने सह-यात्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
आरोपी ने सीआईएसएफ कर्मियों के सामने मांगी माफी
फिर सह-यात्री ने सीआईएसएफ कर्मियों के सामने माफी मांगी और महिला यात्री बिना कोई लिखित शिकायत दर्ज किए हवाई अड्डे से चली गई.
मामले में एयरलाइन के प्रवक्ता ने कही ये बात
एयरलाइन के प्रवक्ता ने आगे कहा कि महिला के शिकायत न दर्ज कराने से स्पाइसजेट द्वारा आगे की जांच में कई दिक्कतें आईं है. मगर, पूरी घटना के दौरान हमारे केबिन क्रू ने सक्रिय रूप से महिला यात्री की सहायता की और उसके आराम और सुरक्षा को सुनिश्चित किया.