scorecardresearch
 

'जो करना है कर लो, डरेंगे नहीं', ED की 8 घंटे पूछताछ के बाद केंद्र पर बरसे अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से कोयला तस्करी मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को आठ घंटे तक लंबी पूछताछ की. ईडी की पूछताछ के बाद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो करना है कर लो, हम डरने वाले नहीं हैं. 

Advertisement
X
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी. (फाइल फोटो)
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ED ने आठ घंटे की अभिषेक बनर्जी से पूछताछ
  • अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से कोयला तस्करी मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को आठ घंटे तक लंबी पूछताछ की. ईडी की पूछताछ के बाद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो करना है कर लो, हम डरने वाले नहीं हैं. 

Advertisement

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मुझसे आठ घंटे पूछताछ की गई और मैंने सभी सवालों के जवाब दिए. ईडी अपना काम कर रही है और मैंने पूरा सहयोग किया. लेकिन, अगर बीजेपी सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग करना चाहती है तो मैं बता देना चाहता हूं कि मैं मर जाऊंगा लेकिन इन निरंकुश लोगों के सामने नहीं झुकुंगा.

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का अत्याचार खत्म होगा और उसके संसाधन भी धराशायी हो जाएंगे, हम उन्हें 2024 में हराएंगे. बीजेपी पूरा जोर लगा ले, हमारी लड़ाई जारी रहेगी. टीएमसी में आग है. बीजेपी के 25 विधायक संपर्क में हैं लेकिन हम उन्हें नहीं ले रहे हैं.

अभिषेक बनर्जी सोमवार को दिल्ली में ईडी ऑफिस पर 10:50 पर पहुंचे थे और उनसे आठ बजे तक पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक उन्हें 1:30 बजे के दौरान एक घंटे के लिए लंच का समय दिया गया था. पीएमएलए की धारा 50 के तहत अभिषेक बनर्जी के बयान को दर्ज किया गया. ED का मानना है कि कोयला तस्करी में पश्चिम बंगाल के तमाम बड़े नेता शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से भी जल्द ही पूछताछ की जाएगी.

Advertisement

ईडी ने अभिषेक बनर्जी से उनके परिवार की दो कंपनियों को लेकर पूछताछ की, जिनको कथित तौर पर अवैध धन दिया गया था. उनकी पत्नी रुजिरा के विदेशी बैंक अकाउंट को लेकर भी उनसे पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक इस अकाउंट में कोयला तस्करी से बनाया गया करोड़ों का धन जमा किया गया था. कोयला तस्करी मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी विनय मिश्रा से अभिषेक बनर्जी के संबंध को लेकर भी पूछताछ की गई.

 

Advertisement
Advertisement