scorecardresearch
 

पोरबंदर के एयर एन्क्लेव में कोस्टगार्ड का एडवांस हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 लोगों की मौत

कोस्टगार्ड का एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर पोरबंदर एयर एन्क्लेव में क्रैश हो गया. इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई. कोस्टगार्ड की ओर से इस हादसे पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना की पुष्टि की है.

Advertisement
X
पोरबंदर के एयर एन्क्लेव में कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. (Aajtak Photo)
पोरबंदर के एयर एन्क्लेव में कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. (Aajtak Photo)

पोरबंदर में कोस्टगार्ड के एयर एन्क्लेव में रविवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई. क्रैश के दौरान घायल हुए दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया, जबकि हेलिकॉप्टर से कूदने वाले व्यक्ति की भी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि कोस्टगार्ड का एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. कोस्टगार्ड की ओर से इस हादसे पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना की पुष्टि की है.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि इंडियन कोस्टगार्ड का एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव रविवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. इसी दौरान उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई. गुजरात के पोरबंदर कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई. दो महीने पहले भी तटरक्षक बल का एक हेलिकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इंडियन कोस्टगार्ड की टीम इस घटना की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: 'प्लेन से टकरा गया है...', साउथ कोरिया प्लेन क्रैश से पहले पैसेंजर का आखिरी मैसेज

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हाल ही में सेना के एएलएच ध्रुव फ्लीट के सेफ्टी अपग्रेडेशन का काम पूरा किया है. बता दें कि पिछले साल एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव कई दुर्घटनाओं का गवाह बना था. इस स्वदेशी हेलिकॉप्टर में एचएएल ने मॉडर्न कंट्रोल सिस्टम अपग्रेड किया है, जिससे उसकी उड़ान क्षमता में सुधार होने की उम्मीद है. डिजाइन संबंधी गंभीर समस्या से जूझ रहे ध्रुव फ्लीट को पिछले साल कई बार उड़ान भरने से रोक दिया गया था. सिलसिलेवार दुर्घटनाओं के कारण इस हेलिकॉप्टर के फ्लाइट सेफ्टी रिकॉर्ड पर सवाल खड़े हो गए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 7 साल में 813 हादसे, 1473 मौतें... डराते हैं प्लेन क्रैश के आंकड़े, जानें- फ्लाइट का सफर कितना सेफ?

पिछले साल सितंबर में भी एक ध्रुव एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH Mk-III) पोरबंदर के पास अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना के बाद इंडियन कोस्टगार्ड ने फ्लाइट कंट्रोल एंड ट्रांसमिशन सिस्टम पर ध्यान केंद्रित करते हुए, अपने एएलएच फ्लीट को कुछ समय के लिए ग्रांउडेड कर दिया था और इसके वन टाइम सेफ्टी इंस्पेक्शन का आदेश दिया था. बता दें कि कोस्टगार्ड 16 एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों का संचालन करता है, जिन्हें बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement