scorecardresearch
 

हेलिकॉप्टर हादसे के एक महीने बाद अरब सागर में मिला तटरक्षक बल के पायलट का शव

हादसे के बाद भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना ने बड़े पैमाने पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था, लेकिन वे एक महीने से ज्यादा वक्त तक पायलट का पता नहीं लगा सके.

Advertisement
X
हेलिकॉप्टर हादसे के एक महीने बाद मिला पायलट का शव
हेलिकॉप्टर हादसे के एक महीने बाद मिला पायलट का शव

सितंबर में हेलीकॉप्टर के साथ हादसा होने के बाद भारतीय तटरक्षक बल के एक पायलट का शव लापता हो गया था, अब गुजरात के तट से बरामद किया गया है. शुक्रवार को अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. ALH MK-III हेलीकॉप्टर के पायलट कमांडर राकेश कुमार राणा, 2 सितंबर को अरब सागर में पानी में उतरते वक्त उसमें सवार चार लोगों में से एक थे. क्रू मेंबर के एक सदस्य को बचा लिया गया और दो अन्य कमांडर (जेजी) विपिन बाबू और प्रधान नाविक करण सिंह के शव हादसे के तुरंत बाद बरामद किए गए थे.

Advertisement

हादसे के बाद भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना ने बड़े पैमाने पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन वे एक महीने से ज्यादा वक्त तक राणा का पता नहीं लगा सके.

यह भी पढ़ें: भारतीय तटरक्षक बल ने समुंद्र में फंसे 511 तीर्थयात्रियों को बचाया, गंगा सागर मेले से लौट रहे थे

भारतीय तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा, "राणा के अवशेष गुरुवार को गुजरात के पोरबंदर से लगभग 55 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में पाए गए. उनकी तलाश में 70 से ज्यादा उड़ानें और कई जहाज शामिल थे, जिन्हें 82 दिनों तक चलाया गया.

भारतीय तटरक्षक बल ने कहा कि पूरे सैन्य सम्मान के साथ अवशेष का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement