कर्नाटक के ईरोड में रहवासी इलाके में कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया. उसे पकड़वाने के लिए स्नेक कैचर को बुलवाया. मगर, कोबरा को पकड़ने में स्नेक केचर के भी पसीने छूट गए. बड़ी मशक्कत के बाद वो कैचर की पकड़ में आया. छानबीन करने पर पता चला कि कोबरा ने वहां झाड़ियों के पास अंडे भी दिए थे.
बाद में सांप को सही सलामत घने जंगल में छोड़ दिया गया. साथ ही उसके अंडों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. जानकारी के अनुसार, ईरोड के पेरियान नगर रहवासियों को झाड़ियों में जहरीला कोबरा नजर आया. उसे देख लोगों ने वाइल्डलाइफ रेस्क्यूअर टीम को कोबरा संबंधी सूचना दी.
देखें वीडियो...
जब टीम कोबरा को पकड़ने पहुंची तो कोबरा गुस्सा गया. फुंकार मारता हुआ वहां रखी बाइक पर जाकर बैठ गया. फन फैलाया हुआ सांप बार-बार टीम के डसने की कोशिश करने लगा.
बढ़ी मशक्कत के बाद टीम ने जहरीले कोबरा को काबू किया और बॉक्स में बंद कर लिया. जहां कोबरा सबसे पहले देखा गया था, वहां खोजबीन करने टीम को कोबरा के अंडे भी मिले. उनकी रक्षा करने के लिए ही कोबरा उस जगह पर मौजूद था. बाद में कोबरा को दूर जंगल में छोड़ दिया गया. साथ ही अंडों को भी सुरक्षित स्थान पर रखा गया है.
कोबरा को किस करना पड़ गया था महंगा
कर्नाटक के शिवमोगा में भी शादी वाले घर के अंदर बेडरूम में दो कोबरा देखे गए थे. इसके बाद रेस्क्यू करने के लिए दो लोगों को बुलाया गया. सांपों को रेस्क्यू भी कर लिया गया. मगर, रेस्क्यू करने वाला एक शख्स तभी एक कोबरा को मजे मजे में किस करने लगा. उसी दौरान कोबरा ने उसके होठों पर डंस लिया. शख्स को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां समय रहते इलाज मिलने से उसकी जान बच गई.
जूते में मौजूद था जहरीला कोबरा
कर्नाटक के ही मैसूर में बीती 9 अक्टूबर को एक घर में जूते के अंदर जहरीला कोबरा मिला था. जैसे ही शख्स जूते पहनने लगा, उसकी नजर कोबरा पर पड़ गई. परिवार वालों ने सांप रेस्क्यू करने वाले को बुलाया. उसे पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया और फिर जंगल ले जाकर छोड़ दिया. अगर जरा-सी भी चूक होती, तो जूते पहनते वक्त शख्स को सांप डंस सकता था.
बाइक के स्पीडो मीटर में आराम फरमा रही थी नागिन
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बरहटा में एक शख्स की बाइक निकाल रहा था. तभी उसकी नजर स्पीडो मीटर में हुई अजीब सी हलचल पर पड़ी. ध्यान से देखा, तो कांच के अंदर नागिन बैठी थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. कुछ लोगों ने काफी मशक्कत के बाद नागिन को सही सलामत स्पीडो मीटर से निकालकर जंगल में छोड़ दिया.