तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर में रखे फ्रिज में ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद भीषण आग लग गई. इसमें एक पुलिस अधिकारी और महिला गंभीर रूप से झुलस गए. बाद में दोनों की मौत हो गई. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू कर दिया.
जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में पोलाची के पास नल्लूर गांव में गुरुवार को यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि यहां एक घर में आग लग गई. पुलिस का कहना है कि आग लगने के पीछे फ्रिज में ब्लास्ट होने की बात सामने आई है, जिसमें झुलसने के बाद पुलिस अधिकारी और एक महिला की मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान चेन्नई में कार्यरत इंस्पेक्टर शबरीनाथ और शांति के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि घर में रखे रेफ्रिजरेटर में ब्लास्ट हो गया था, जिसके बाद आग लग गई.
आग की चपेट में आने से पुलिस अधिकारी और महिला गंभीर रूप से झुलस गए, जिससे उनकी मौत हो गई. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और दमकल और बचाव सेवा के कर्मी मौके पर हैं. अभी पोस्टमॉर्टम होना बाकी है.
तमिलनाडु में भी सामने आई थी ऐसी ही घटना
बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु के चेन्नई में घर में रखे एक फ्रिज में ब्लास्ट होने से एक टीवी रिपोर्टर सहित परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी. बताया गया था कि धमाका शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ था.
पुलिस ने बताया था कि चेन्नई स्थित ताम्बाराम के निकट सेलाइयूर में एक रिपोर्टर के घर में सुबह जब काम करने वाली पहुंची तो उसने धुआं देखा. उसने दरवाजा खटखटाया तो कोई खोलने नहीं आया. इसके बाद उसने पड़ोसियों को सूचना दी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा तो मामले का खुलासा हुआ.
शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ था हादसा
पुलिस का कहना था कि यह हादसा शार्ट सर्किट की वजह से हुआ था, जिससे फ्रिज का कंप्रेशर फट गया और पूरे घर में गैस फैल गई. इसके बाद विषैली गैस के संपर्क में आने से तीनों की मौत हो गई.
पुलिस ने मृतकों की पहचान 39 वर्षीय प्रसन्ना, 32 वर्षीय अर्चना और और 59 वर्षीय रेवती के रूप में हुई थी. प्रसन्ना एक स्थानीय टीवी चैनल में रिपोर्टर थे. उनकी पत्नी पास के ही एक निजी स्कूल में टीचर थीं, जबकि रिपोर्टर की मां रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी थीं.
एक अधिकारी ने कहा था कि आग की लपटों की वजह से इन लोगों को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला होगा और वे बेहोश हो गए होंगे.
(एजेंसी)