दिल्ली पर डबल मुसीबत है. कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है और पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उधर, बढ़ती ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है और दिल्ली की हवा खराब हो रही है. इस बीच राजधानी के बाजारों में त्योहारी सीजन के कारण हो रही भीड़-भाड़ ने परेशानी को तीन गुणा बढ़ा दिया है.
कोविड-19 का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने सर्द मौसम, बढ़ते प्रदूषण लेवल और त्योहारों की भीड़भाड़ को कोरोना के लिए किलर कॉम्बिनेशन करार दिया है. वो मानते हैं कि आने वाले समय में इस महामारी को फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती होगी और यह तब जब इससे बचाव का एक मात्र उपाय ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतना है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़े
दिल्ली में कोरोना ने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है. 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 6 हजार 842 नए मामले दर्ज किए गए जो एक दिन में अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इतने ही वक्त में राजधानी में 51 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. लगातार दूसरे दिन छह हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 4 लाख 9 हजार को पार कर गया है और यहां बीमारी से मरने वाले लोगों की तादाद 6 हजार 703 तक जा पहुंची है.
राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा, 'हां, आप कह सकते हैं. परंतु साथ साथ मेरा यह भी कहना है कि पिछले 15 दिनों में अपनी स्ट्रैटेजी को हमने फोकस किया है. एग्रेसिव कांटैक्ट ट्रेसिंग हम कर रहे हैं. कोई भी एक व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो उसके जितने भी कांटैक्ट हैं उन सब के हम टेस्ट कर रहे हैं उसकी वजह से भी नंबर बढ़ रहे हैं.'
Delhi: Air pollution continues to rise in the national capital as the Air Quality Index (AQI) deteriorates.
— ANI (@ANI) November 5, 2020
Visuals from All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) and Barapullah flyover. pic.twitter.com/ncinmi1Ejz
एक तरफ कोरोना का कहर है तो दूसरी ओर प्रदूषण परेशान कर रहा है. राजधानी को इन दो मुसीबतों ने मुश्किल में डाल रखा है. कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो दूसरी ओर दिल्ली के आसमान में प्रदूषण के बादल छाने लगे हैं और हवा खराब हो रही है. पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मरीजों की बढ़ोतरी की रफ्तार कम हुई है लेकिन दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार मान रही है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन मामलों के बढ़ने के पीछे कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की दलील भी दी जा रही है.
पिछले 5 दिनों में दिल्ली में कोरोना के आंकड़े
इस बीच दिल्ली के आसमान में धुएं के काले बादल नजर आ रहे हैं. साथ ही हवा का क्वालिटी इंडेक्स लगातार गिर रहा है. बढ़ती ठंड के साथ बढ़ता प्रदूषण स्तर दिल्लीवालों को परेशान कर रहा है. मौसम विभाग के एडिशनल डायरेक्टर, आनंद शर्मा ने कहा, प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार ने काफी पहले से अभियान चलाया हुआ है. लोगों में जागरुकता फैलाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन उन वजहों का क्या किया जाए जो दूसरे राज्यों से आकर दिल्ली को बेहाल कर रहे हैं.