देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में शीतलहर की शुरुआत हो गई है. यहां ठंडी हवाओं से सर्दी का सितम शुरू हो गया और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में आज सुबह-सुबह राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और घना कोहरा छाया नजर आया. इसके अलावा झारखंड के कुछ हिस्सों और ओडिशा में भी शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है.
झारखंड में शीतलहर का अलर्ट
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि सोमवार से बुधवार तक राज्य के पश्चिमी और मध्य भाग में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में पारा गिरना जारी है और गढ़वा में सबसे कम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज यानी सोमवार से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि मंगलवार और बुधवार को रांची का न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. राज्य के अधिकांश स्थानों पर पारा 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. आनंद ने कहा कि ये गिरावट उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण हुई है.
ओडिशा में कोहरा और शीतलहर
वहीं, आईएमडी ने सोमवार को कहा कि पूरे ओडिशा में शीतलहर जारी है और राज्य के कई स्थानों पर पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. आईएमडी ने कहा कि कंधमाल जिले में जी उदयगिरि और सुंदरगढ़ जिले में किरेई राज्य के सबसे ठंडे स्थान रहे, दोनों शहरों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि कोरापुट, कालाहांडी, कंधमाल, बोलांगीर, बौध, अंगुल, ढेंकनाल, रायगडा, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, क्योंझर, मयूरभंज में एक या दो स्थानों पर मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक उथला से मध्यम कोहरा रहेगा.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
हिमाचल में कड़ाके की ठंड
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रविवार को कड़ाके की शीतलहर की स्थिति बनी रही और शुष्क मौसम जारी रहने के बावजूद पारा मामूली रूप से गिर गया. कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट के आसपास रहा और कई स्थानों पर सामान्य से नीचे रहा.
यहां स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 21 दिसंबर तक चार दिनों तक राज्य में शुष्क मौसम और 22 और 23 दिसंबर को मध्य पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और ऊंची पहाड़ियों में बारिश या बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. बता दें कि राज्य में 1 अक्टूबर से 17 दिसंबर तक सामान्य बारिश 51.6 मिमी के मुकाबले 45 मिमी बारिश हुई, जो 27 प्रतिशत कम है, जबकि दिसंबर महीने के दौरान बारिश की कमी 67 प्रतिशत रही.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
दिल्ली के तापमान में गिरावट
दिल्ली की बात करें तो यहां के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह के वक्त यहां तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं. आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया जा रहा है, जो अगले-2-3 दिन में 5 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है.