देश के कई राज्यों में काफी ठंड देखने को मिल रही है, लेकिन अभी भी कड़ाके की ठंड के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है. आने वाले दिनों में उत्तर भारत के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल, दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में ठंड का कहर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच इस क्षेत्र में कोल्ड वेव यानी शीतलहर के दस्तक देने की आशंका है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में इन दिनों आसमान साफ है और ठंड बढ़ने लगी है. हालांकि, सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिला है. वहीं, दिल्ली में पहाड़ी क्षेत्रों से ठंडी हवाएं आने लगी हैं, जिससे देश की राजधानी में कंपकंपी वाली सर्दी बढ़ सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.
इन जगहों पर कोल्ड वेब की चेतावनी
दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में ठंड का कहर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के ताजे पूर्वानुमान के अनुसार, 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच इस क्षेत्र में कोल्ड वेव यानी शीतलहर के दस्तक देने की आशंका है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग खासतौर पर सतर्क रहें, क्योंकि वहां कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का भी असर देखने को मिलेगा.
दिल्ली के आस-पास इलाके में होगी बारिश
9 दिसंबर को दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है. फिलहाल, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के करीब है, लेकिन इस क्षेत्र में बढ़ती ठंड के चलते यह तापमान 10 दिसंबर के बाद और भी गिरकर लगभग 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हिमालय पर हो रही बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम और अधिक ठंडा हो सकता है.
कई इलाकों में घना कोहरा रहने की संभावना
इसके साथ ही, 9 और 10 दिसंबर को उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की भी उम्मीद है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हरियाणा का हिसार शहर इस ठंड में सबसे आगे है, जहां न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
ट्रिप पर जाने से पहले चेक करें मौसम
मौसम विभाग ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने और सावधानी बरतते हुए इस सर्द मौसम के लिए तैयार रहने को कहा है. खासकर सुबह और देर शाम के दौरान जब ठंड सबसे अधिक होगी. यात्रियों को मौसम की स्थिति के बारे में अपडेट रहने की सलाह दी जाती है. इसके साथ ही पहाड़ों पर घूमने जाने से पहले एक बार मौसम अपडेट चेक करने की सलाह दी गई है. दिल्ली में बीते शनिवार को इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह रही, जब पारा गिरकर 7.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है.