scorecardresearch
 

सावधान! वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदलेगा मौसम, दिल्ली-NCR में बारिश-कोहरे और शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, मैदानी और पहाड़ी इलाकों में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो सकता है, जिससे देश के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने की संभावना है. आइए जानते हैं कैसा रहेगा मौसम.

Advertisement
X
Fog and Smog in Delhi
Fog and Smog in Delhi

देश के कई राज्यों में काफी ठंड देखने को मिल रही है, लेकिन अभी भी कड़ाके की ठंड के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है. आने वाले दिनों में उत्तर भारत के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल, दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में ठंड का कहर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच इस क्षेत्र में कोल्ड वेव यानी शीतलहर के दस्तक देने की आशंका है. 

Advertisement

दिल्ली का मौसम
दिल्ली में इन दिनों आसमान साफ है और ठंड बढ़ने लगी है. हालांकि, सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिला है. वहीं, दिल्ली में पहाड़ी क्षेत्रों से ठंडी हवाएं आने लगी हैं, जिससे देश की राजधानी में कंपकंपी वाली सर्दी बढ़ सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. 

Delhi Weather

इन जगहों पर कोल्ड वेब की चेतावनी
दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में ठंड का कहर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के ताजे पूर्वानुमान के अनुसार, 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच इस क्षेत्र में कोल्ड वेव यानी शीतलहर के दस्तक देने की आशंका है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग खासतौर पर सतर्क रहें, क्योंकि वहां कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का भी असर देखने को मिलेगा.

Advertisement

दिल्ली के आस-पास इलाके में होगी बारिश 
9 दिसंबर को दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है. फिलहाल, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के करीब है, लेकिन इस क्षेत्र में बढ़ती ठंड के चलते यह तापमान 10 दिसंबर के बाद और भी गिरकर लगभग 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हिमालय पर हो रही बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम और अधिक ठंडा हो सकता है.

कई इलाकों में घना कोहरा रहने की संभावना
इसके साथ ही, 9 और 10 दिसंबर को उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की भी उम्मीद है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हरियाणा का हिसार शहर इस ठंड में सबसे आगे है, जहां न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

ट्रिप पर जाने से पहले चेक करें मौसम
मौसम विभाग ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने और सावधानी बरतते हुए इस सर्द मौसम के लिए तैयार रहने को कहा है.  खासकर सुबह और देर शाम के दौरान जब ठंड सबसे अधिक होगी. यात्रियों को मौसम की स्थिति के बारे में अपडेट रहने की सलाह दी जाती है. इसके साथ ही पहाड़ों पर घूमने जाने से पहले एक बार मौसम अपडेट चेक करने की सलाह दी गई है.  दिल्ली में बीते शनिवार को इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह रही, जब पारा गिरकर 7.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement