scorecardresearch
 

Weather Today: दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं का सितम, पंजाब-हरियाणा में भी शीतलहर से ठिठुरन, जानें मौसम

IMD Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में आज, 28 दिसंबर को घने कोहरे से मामूली राहत मिली है, लेकिन ठंडी हवाओं से ठिठुरन का सितम जारी है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में भी कोल्ड डे की स्थिति बरकरार है. मौसम विभाग के मुताबिक, नए साल से पहले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से कई जगहों पर बारिश हो सकती है.

Advertisement
X
Weather Update Today: मौसम की जानकारी
Weather Update Today: मौसम की जानकारी

उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं चल रही हैं, हालांकि घने कोहरे से मामूली राहत है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बरकरार है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों में कई राज्यों में बर्फीली हवाओं का और सितम देखने को मिलेगा.

Advertisement

देश के कई राज्यों में तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है. उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह के वक्त कोहरे के चलते विजिबिलिटी में कमी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मताबिक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में अगले 24 घंटे घने से घना कोहरा नजर आ सकता है. इन राज्यों में यही स्थिति अगले 4 दिनों तक जारी रह सकती है.

राजधानी दिल्ली में आज (बुधवार) न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. फिलहाल राज्य में कोल्ड डे की स्थिति बरकरार है. दिल्ली के सफदरजंग में सुबह 5.30 बजे तापमान 8.4 डिग्री जबकि पालम में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, नए साल के शुरुआती दिनों तक ऐसा ही मौसम रह सकता है. 

पंजाब और हरियाणा में शीतलहर के साथ कोहरे भी छाया हुआ है. पंजाब के बठिंडा में आज, 28 दिसंबर की सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी जीरो रिकॉर्ड की गई. जबकि अमृतसर में 25 और पटियाला में 200 मीटर तक दृश्यता दर्ज हुई. हरियाणा की बात करें तो अंबाला और चंडीगढ़ में 200 मीटर विजिबिलिटी रही. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 मीटर और बहराइच में 200 मीटर तक विजिबिलिटी दर्ज की गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, कई राज्यों में अगले 3-4 दिन घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

Advertisement

इसके अलावा मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली उत्तरी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है.

वहीं, दक्षिण भारत के अधिकांश हिस्सों के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत में बारिश थमने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement