ओडिशा के कटक जिले में 19 साल की एक कॉलेज छात्रा के साथ कथित तौर पर कई दिनों तक बलात्कार का मामला सामने आया है. आरोपियों ने अपने इस घिनौने कृत्य का वीडियो भी बनाया. मामले में एक नाबालिग सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला ने कटक के बादामबाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके ही बॉयफ्रेंड ने कुछ और लड़कों के साथ मिलकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है.
कॉलेज छात्रा ने आरोप लगाया कि वह दशहरे के दौरान अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए शहर के पुरीघाट पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर एक कैफे में गई थी. यहाँ उसके बॉयफ्रेंड ने कथित तौर पर कैफे मालिक की मदद से उनकी कुछ अश्लील हरकतें अपने फोन में कैद कर लीं.
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कथित तौर पर महिला को उसके अंतरंग वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया और कई बार उसके साथ बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर महिला के बॉयफ्रेंड, कैफे मालिक, एक लड़के और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने उनके मोबाइल फोन से वीडियो भी बरामद किए और उनके हैंडसेट को जांच के लिए भुवनेश्वर में राज्य फोरेंसिक साइंस लैब में भेजा गया है.
बता दें कि दोस्ती से लेकर प्यार मोहब्बत तक में रेप की वारदातें आम होती जा रही है. हाल ही में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. तलैया थाना प्रभारी सीबी राठौर ने aajtak को बताया कि युवती भोपाल शहर के शाहजहांनाबाद इलाके की रहने वाली है. उसकी दोस्ती नरसिंहगढ़ के रहने वाले युवक से इंटाग्राम के ज़रिए हुई. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और युवक ने युवती से शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए और शादी की बाद पर मुकर गया.