महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी पर सियासत गर्म है. यह मुद्दा अब संसद तक पहुंच गया है. मंगलवार को शिवसेना के सांसद धैर्यशील संभाजीराव माने ने वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान लोकसभा में यह मुद्दा उठाया. उन्होंने ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर पाबंदी लगाने की मांग भी की.
महराष्ट्र की हातकणंगले लोकसभा सीट से शिवसेना के सांसद धैर्यशील संभाजीराव माने ने कुणाल कामरा का नाम लिए बिना कहा कि पिछले दो दिन से आप देख रहे होंगे कि जिसका एक कमरा खाली है, वह जोकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का नाम लेकर अनाप-शनाप बक रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ तो नीतियां बननी चाहिए, कुछ तो ड्रॉ लाइन होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: 'सुपारी लेने जैसा है बयान, एक्शन स्वाभाविक', कुणाल कामरा पर बोले एकनाथ शिंदे
शिवसेना सांसद ने ये भी कहा कि किसी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी करने से अच्छा आप उसकी नीतियों पर टिप्पणी करें तो उसका जरूर स्वागत होगा. उन्होंने ये भी कहा कि कॉमेडी के नाम पर कई लोग अपनी राजनीतिक दुकानदारी चलाने की कोशिश कर रहे हैं जिनमें गांजाभूत नामक नेता भी हैं. धैर्यशील संभाजीराव माने ने ये भी स्पष्ट कहा कि मैं किसी का नाम नहीं ले रहा हूं, अगर किसी का नाम गांजाभूत हो तो वो समझ ले.
यह भी पढ़ें: 'नेताओं का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं, मैं माफी नहीं मांगूंगा...' शिंदे पर टिप्पणी के बाद बोले कुणाल कामरा
उन्होंने दावा किया कि यहां से स्क्रिप्ट लिखकर देते हैं और महाराष्ट्र में कोई कॉमेडियन जोकर जाकर स्टेज पर बौखला जाता है. शिवसेना सांसद ने सदन में यह मांग भी की है कि ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए जिससे दो लोगों में तनाव का वातावरण एक राज्य में बनते हुए देखा जा रहा है. गौरतलब है कि कुणाल कामरा ने कॉमेडी के दौरान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर टिप्पणी की थी जिस पर भड़के शिवसेना के समर्थकों ने उनके स्टूडियो में घुसकर तोड़फोड़ भी की थी.