कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय और चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. खड़गे का आरोप है कि बीजेपी के तीनों पदाधिकारी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने के लिए झूठी, दुर्भावनापूर्ण और भड़काऊ सामग्री प्रसारित करते हैं. उन्होंने शिकायती पत्र में लिखा है कि यह समाज के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, अपने समर्थकों को उकसाने और भड़काने के इरादे से बयानबाजी करते हैं.
प्रियांक खड़गे ने यह शिकायत अमित मालवीय के एक एनिमेशन ट्वीट पर की है. शिकायत में आगे कहा गया है, एनिमेशन में राहुल गांधी, कांग्रेस के विचारों, पार्टी और अन्य नेताओं को राष्ट्र-विरोधी तत्वों के रूप में गलत तरीके से पेश करने के लिए मिमिक्री का इस्तेमाल किया गया है.
'सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश'
बता दें कि प्रियांक के पिता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हैं. कांग्रेस ने शिकायत पत्र में कहा है कि वह संसद में प्रमुख विपक्षी दल है. उसके नेता सम्मानित और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. अमित मालवीय द्वारा शेयर किए गए एनिमेटेड वीडियो में राहुल गांधी को दुर्भावनापूर्ण निशाना बनाया गया है, जिसका समर्थन जेपी नड्डा और अरुण सूद ने किया है. ये वीडियो 17 जून को मालवीय के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें स्पष्ट और दुर्भावनापूर्ण इरादे से ना सिर्फ राहुल और कांग्रेस की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की गई, बल्कि सांप्रदायिक कलह को भड़काने और पार्टी और उसके नेताओं के व्यक्तित्व को गलत तरीके से पेश किया गया.
'राष्ट्र विरोधी छवि के रूप में पेश किया'
वीडियो में एक विदेशी वॉइसओवर है जो एक राष्ट्र-विरोधी उद्देश्य को रेखांकित करता है जिसका उद्देश्य वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में भारत के उत्थान को रोकना है. वीडियो INC को बदनाम करने के इरादे से बनाया और वायरल किया गया है. वीडियो राहुल गांधी और कांग्रेस के विचारों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के लिए मिमिक्री का उपयोग किया गया है. पार्टी के साथ-साथ नेताओं को एक राष्ट्र-विरोधी के रूप में पेश किया गया. इसमें श्री राहुल गांधी के भाषणों के बदले हुए एडिशन हैं, जो झूठे बयानों का प्रचार करते हैं. एनिमेटेड वीडियो समाज में दुश्मनी को बढ़ावा देने के इरादे से बनाया गया है.
कांग्रेस सरकार ने कमजोर विदेश नीति के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास नहीं किया: नड्डा