अमेरिकी संसद कैपिटल हिल के बाहर ट्रंप समर्थकों के साथ तिरंगा लहराने के मामले में विंसेंट जेवियर नाम के व्यक्ति के खिलाफ दिल्ली मं शिकायत दर्ज की गई है. विंसेंट जेवियर भारत का का नागरिक है. विसेंट जेवियर को कैपिटल हिल में तिरंगे के साथ ट्रंप समर्थकों के साथ देखा गया था.
बात दें कि अमेरिका में 7 जनवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल में हंगामा किया और सीनेट पर कब्जे की कोशिश की. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी कैपिटल हिल पर आ गए थे और इसे चारों ओर से घेर लिया था. कई ट्रंप समर्थक कैपिटल हिल की दीवारों को फांदते हुए अंदर जाते दिख रहे थे. इन हजारों प्रदर्शनकारियों की भीड़ में एक शख्स भारत का तिरंगा झंडा भी लहरा रहा था.
देखें: आजतक LIVE TV
बता दें कि ट्रंप के समर्थक मतगणना में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगा रहे हैं. अमेरिका में 20 जनवरी को सत्ता का हस्तांतरण होना है, यानी कि 20 जनवरी को ट्रंप का कार्यकाल खत्म होगा और जो बाइडेन नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे.
भारत में हंगामा
कैपिटल हिल के बाहर तिरंगा लहराते हुए शख्स की तस्वीरें भारत आने पर हिन्दुस्तान में हंगामा मच गया. इस तस्वीर पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लिखा कि कुछ भारतीय भी डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की मानसिकता वाले हैं, जो तिरंगे को सम्मान की बजाय एक हथियार की तरह इस्तेमाल करते हैं और जो उनसे मेल नहीं खाता है, उसे एंटी-नेशनल करार देते हैं. वहां पर दिख रहा वो झंडा हम सभी के लिए चेतावनी है.
इस पर जवाब देते हुए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि दुर्भाग्यवश कई लिबरल भारत में भी एंटी-नेशनल प्रदर्शन (जेएनयू जैसे) में भी तिरंगे के गलत इस्तेमाल की चेतावनी को नजरअंदाज करते आए हैं. तिरंगा हमारे लिए गर्व का चिन्ह है, ऐसे में हम इसका सम्मान बिना किसी ‘मानसिकता’ के करते हैं. वरुण गांधी ने कहा कि वहां तिरंगा लहराने वाला शख्स शशि थरूर का जानकार भी है. अपने दावे की पुष्टि के लिए उन्होंने तस्वीरें भी जारी की.