पंजाब और दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं. कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं होगा.
हु्ड्डा ने कहा कि हम आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने मोदी कैबिनेट में हरियाणा के दो मंत्रियों मनोहर लाल खट्टर के शामिल होने पर कहा कि अभी देखना होगा कि वे बतौर कैबिनेट मंत्री किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले AAP की हरियाणा यूनिट के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा भी कहा था कि राज्य में हमारा कांग्रेस के साथ गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिए था. उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी बिना गठबंधन के अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी. AAP ने बीते 6 जून को इसकी पुष्टि की थी. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि कांग्रेस के साथ पार्टी का गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है और यह दिल्ली विधानसभा चुनाव में नहीं होगा. दिल्ली में 2025 में विधानसभा चुनाव होंगे. दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को पार्टी विधायकों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.