scorecardresearch
 

कर्नाटक चुनाव: बांटे जा रहे कैश और तोहफे...बेंगलुरु में BJP- कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ दी शिकायत

कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बेंगलुरु के बयातारायणपुरा में कुकर और अन्य प्रलोभन सामग्री पाई गई, वहीं भाजपा ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मैसूर के वरुणा में कैश बांटा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होने जा रहे हैं. इस बीच बेंगलुरु आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. जहां कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बेंगलुरु के बयातारायणपुरा में कुकर और अन्य प्रलोभन सामग्री पाई गई, वहीं भाजपा ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मैसूर के वरुणा में कैश बांटा है.

Advertisement

अपनी शिकायत में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा ने आरोप लगाया कि करीब छह दिन पहले जीएसटी अधिकारियों ने एक परिसर में छापा मारा और 3.6 करोड़ रुपये की प्रलोभन सामग्री जब्त की. वहीं बीजेपी एमएलसी चलावाडी नारायणस्वामी ने बुधवार को शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में जाकर पैसे बांटे.

इधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार मंगलवार को मांड्या में एक चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के बीच कथित रूप से नकदी फेंकने के आरोप में फंस गए. पुलिस ने उनके खिलाफ असंज्ञेय अपराध दर्ज किया है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे. दरअसल हाल में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें डीके शिवकुमार एक रैली के दौरान लोगों के आगे नोट फेंकते दिख रहे थे. इसके बाद से वे सवालों में घिर गए हैं.

Advertisement

5 साल में तीन सीएम बदले

कर्नाटक में पिछले 5 साल सियासी तौर पर काफी उथल पुथल रही. 5 साल में तीन बार राज्य में सीएम बदले सबसे पहले कुमार स्वामी ने 23 मई 2018 को सीएम पद की शपथ ली. वे 23 जुलाई 2019 तक सीएम रहे. इसके बाद येदियुरप्पा 26 जुलाई 2019 से 28 जुलाई 2021 तक सीएम रहे. येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद 28 जुलाई 2021 को बसवराज मुख्यमंत्री बने. वे राज्य के मौजूद सीएम हैं.

 

Advertisement
Advertisement