scorecardresearch
 

कांग्रेस ने 4 राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जानिए किसे कहां से बनाया उम्मीदवार?

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी इस समय रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं. आम चुनाव से ठीक पहले सोनिया गांधी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने से यह तय हो गया कि वो इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी.

Advertisement
X
कांग्रेस ने सोनिया गांधी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने सोनिया गांधी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए 4 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी (77 साल) को राजस्थान से राज्यसभा भेजा जाएगा. बिहार से अखिलेश प्रसाद, हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे के नाम पर मुहर लगी है.

Advertisement

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी इस समय रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं. आम चुनाव से ठीक पहले सोनिया गांधी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने से यह तय हो गया कि वो इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी. सोनिया पांच बार लोकसभा का चुनाव जीतीं और सांसद बनी. पहली बार उनका राज्यसभा से सदन में पहुंचना तय माना जा रहा है.

सोनिया 1999 में कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार सांसद चुनी गईं थीं.

वहीं, बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को भी पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देने का फैसला लिया है. वे बिहार से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए गए हैं. इसके अलावा, वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी एक बार फिर राज्यसभा जाएंगे. सिंघवी को हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाया गया है. सिंघवी इससे पहले राजस्थान से राज्यसभा भेजे गए थे. वे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: LIVE: सोनिया गांधी राज्यसभा के लिए नामांकन करने पहुंचीं, राहुल-प्रियंका मौजूद, जयपुर में समर्थकों का बड़ा हुजूम

इसी तरह, महाराष्ट्र के दिग्गज नेता चंद्रकांत हंडोरे को भी राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. हंडोरे महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे हैं. वे मुंबई के मेयर भी रह चुके हैं. वे इस समय महाराष्ट्र कांग्रेस में वर्किंग प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

रायबरेली से कौन होगा लोकसभा का उम्मीदवार?

फिलहाल, सोनिया गांधी को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित करने के बाद एक बार फिर प्रियंका गांधी के सियासी भविष्य को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं. माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी को रायबरेली से लोकसभा चुनाव में उतारा जा सकता है. पार्टी के पास अमेठी सीट विकल्प के तौर पर है. हालांकि 2019 के चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को हार मिली थी. यहां से बीजेपी की स्मृति ईरानी ने जीत हासिल की थी.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद सोनिया गांधी राज्यसभा में प्रवेश करने वालीं गांधी परिवार की दूसरी सदस्य होंगी. इंदिरा अगस्त 1964 से फरवरी 1967 तक राज्यसभा की सदस्य रही हैं. सोनिया गांधी ने 2019 में घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी लोकसभा चुनाव होगा.

सोनिया गांधी ने दक्षिण के राज्य तेलंगाना या कर्नाटक की बजाय राजस्थान से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहां पार्टी आसानी से जीत की स्थिति में है. जबकि राजस्थान में पार्टी के पास सिर्फ एक सीट जीतने का बहुमत है. ऐसे में यह भी एक संकेत है कि गांधी परिवार हिंदी बेल्ट से अपना जुड़ाव खत्म नहीं कर रहा है. 2019 में राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव जीते थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव लड़ने के बजाय राज्‍यसभा के 'सेफ मोड' में क्‍यों चली गईं?

बताते चलें कि 15 राज्यों से राज्यसभा के कुल 56 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इन सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement