किसान बिल को लेकर आज कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने भारत बंद का ऐलान किया था. कांग्रेस पार्टी की ओर से अलग-अलग राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है और मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर अन्य बड़े नेताओं ने केंद्र के कृषि विधेयकों की तीखी आलोचना की. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र की नीतियों की वजह से आज किसान सड़कों पर है.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि एनडीए गवर्नमेंट द्वारा जो हालात बना दिए गए हैं, उसके कारण पूरे देश का किसान आज सड़कों पर है. किसानों की क्या स्थिति बनने वाली है, वो कल्पना के बाहर की बात है. किसान समझदार है, वो समझता है उसके हित किस रूप में सुरक्षित रह सकते हैं.
कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि मोदी सरकार के तीन काले कानूनों से किसान, खेत, मजदूर, छोटे दुकानदार, मंडी के लोगों पर हमला बोला गया है. सरकार किसानों की बर्बादी लिखना चाह रही है और खेती की ताकत को अमीर कारोबारियों को दे रही है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज पूरे देश में किसान व खेत मजदूर ने #BharatBandh का ऐलान किया है. सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी इस #भारत_बंद में देश के अन्नदाता व भाग्यविधाता के साथ अडिग खड़ी है. पर मोदी व भाजपा सरकार सब ऐतराज दरकिनार कर देश को बरगला रहे हैं.
राहुल-प्रियंका ने भी मोदी सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा और भारत बंद का समर्थन किया. राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि एक गलत GST ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSMEs) को नष्ट कर दिया. अब नए कृषि कानून हमारे किसानों को ग़ुलाम बनाएंगे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मसले पर ट्वीट करते हुए कहा कि किसानों से MSP छीन ली जाएगी. उन्हें कांट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए खरबपतियों का गुलाम बनने पर मजबूर किया जाएगा. न दाम मिलेगा, न सम्मान. किसान अपने ही खेत पर मजदूर बन जाएगा, भाजपा का कृषि बिल ईस्ट इंडिया कम्पनी राज की याद दिलाता है. हम ये अन्याय नहीं होने देंगे.