राहुल गांधी कांग्रेस की न्याय यात्रा पर हैं और फिलहाल असम में हैं. कांग्रेस ने उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और उन्हें "न्याय योद्धा" बताया है. वह मजूली के रास्ते पर थे जब ब्रम्हपुत्र नदी को पार करने के लिए उन्होंने नाव का सहारा लिया. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और कांग्रेस पार्टी में यात्रा के रास्ते को लेकर नोंकझोंक शुरू हो गई है.
सीएम सरमा के एक बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पलटवार किया है. राहुल की यात्रा के संबंध में असम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. राज्य में यात्रा के आयोजक पार्टी नेता केबी बायजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वे तीन बीजेपी शासित राज्यों से होकर गुजरे लेकिन तब कोई समस्या नहीं हुई.
यात्रा में शामिल होने वालों को डराया जा रहा है!
जयराम रमेश ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब यात्रा को लेकर समस्या आ रही है. राहुल की यात्रा में शामिल होने वालों को डराया जा रहा है. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर हमला बोला और कहा कि असम के सीएम का दिमाग खराब हो गया है.
असम के लोगों द्वारा राहुल गांधी जी का भव्य स्वागत देखकर, असम के मुख्यमंत्री बौखलाए हुए हैं।
— Congress (@INCIndia) January 19, 2024
मैं असम के CM से कहना चाहता हूं- आप डरो मत।
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' असम में 6 दिनों तक चलेगी, इस यात्रा को कोई भी शक्ति नहीं रोक सकती है।
: कांग्रेस महासचिव (संचार) @Jairam_Ramesh… pic.twitter.com/u0X6rjVByb
असम के सीएम दबाव में हैं- जयराम रमेश
कांग्रेस नेता ने कहा कि असम के सभी वर्गों के लोग राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल हुए. इसी वजह से सीएम दबाव में हैं. उन्होंने पूछा कि 'असम सीएम डर क्यों रहे हैं?' कांग्रेस नेता ने कहा कि आप अगले छह दिनों तक हमें असम में नहीं रोक सकते. आप जो चाहें वो कर सकते हैं लेकिन आप हमें रोक नहीं सकते. उन्होंने बताया कि असम में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 21 जनवरी को नगांव से यात्रा में शामिल होंगे.
#WATCH गुवाहाटी: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, "हमने कहा है कि शहरों के अंदर से नहीं जाना है... जो भी वैकल्पिक रास्ता मांगा जाएगा उसकी अनुमति दे दी जाएगी लेकिन अगर शहर के अंदर से जाने की जिद्द की जाएगी तो हम पुलिस की व्यवस्था… pic.twitter.com/tdB3nTb0NC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
न्याय यात्रा को लेकर क्या बोले असम के मुख्यमंत्री?
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने अपने एक बयान में कहा कि उन्होंने यात्रा को शहर के अंदर से ले जाने से मना किया है. अगर वे चाहें तो कोई अल्टरनेटिव रास्ता चुन सकते हैं. शहर के भीतर से यात्रा को ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. अगर वे फिर भी जिद्द करेंगे तो पुलिस की व्यवस्था नहीं दी जाएगी. सीएम सरमा ने यह भी कहा, "मैं उल्लंघन का केस दर्ज करूंगा और दो-तीन महीने बाद, चुनाव के बाद गिरफ्तार कर लूंगा."